रायगढ़ 31 अगस्त : नगर के अग्रसमाज की अग्रणीय समाजसेवी संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ के मार्गदर्शन से आज सर्वसमाज हेतु स्वर्ग रथ और डेड बॉडी फ्रीजर का लोकार्पण हुआ। अनूप रोड केरियर के संचालक उद्योगपति विनोद बंसल ने अपने माता पिता की स्मृति में स्वर्ग रथ और एनआर इस्पात द्वारा डेड बॉडी फ्रीजर का सहयोग दिया गया।
बुधवार को संजीवनी नर्सिंग होम के कंपाउंड में एक गरिमा में कार्यक्रम में पूजा अर्चना के साथ इन दोनों चीजों का समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा लोकार्पण किया गया। इसके पूर्व भी श्री अग्रसेन सेवा संघ के मार्गदर्शन से स्वर्ग रथ और डेड बॉडी फ्रीजर दिया गया है स्वर्ग रथ का सफल व्यवस्थापन और संचालन संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक पुरुषोत्तम अग्रवाल द्वारा किया जाता है। सर्व समाज में किसी भी परिवार को अगर इन चीजों की जरूरत होती है। तो संजीवनी से वे आसानी से इसे प्राप्त करते हैं पिछले कई वर्षों से पुरुषोत्तम अग्रवाल द्वारा यह कार्य किया जा रहा है जिसके लिए समाज द्वारा उनकी निरंतर प्रशंसा की जाती है। कार्यक्रम में मंच पर बजरंग अग्रवाल (सूरजपुर), राजेश अग्रवाल (एन. आर.इस्पात),संतोष अग्रवाल (साकेत होटल),प्रेम अग्रवाल (किरोड़ीमल),बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा),गोपाल अग्रवाल (वकील),सलीम नियारिया (पूर्व सभापति),अनूप बंसल और अंकुर बंसल मंचासीन थे।
श्री अग्रसेन सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल कलानोरिया ने कहा कि सर्व समाज हेतु हमारी अगर संस्था हमेशा प्रयासरत रहती है या हमारा प्रत्येक कार्य सर्व समाज हितार्थ होता है करुणा काल के पूर्व भी श्री अग्रसेन सेवा संघ द्वारा बहुत से जनहित में कार्य किए गए हैं और आगे भी समाज की आवश्यकता अनुसार संस्था समाज सेवा के कार्यो के लिए कर्तव्यबध है। होटल साकेत के संचालक संतोष अग्रवाल ने दानदाताओं को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और रायगढ़ अग्रसमाज द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की तारीफ की।
कार्यक्रम में काया घाट स्थित मुक्तिधाम के विषय पर भी चर्चा हुई। जिस पर अंकुर बंसल सेड निर्माण के लिए सहयोग में स्वयं आगे आए। जिसके लिए उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ उनका अभिवादन किया।जेसीआई के सचिन अग्रवाल ने मुक्तिधाम के कार्यों में आ रही समस्या के बारे में समाज को जानकारी दी और कहा जेसीआई के पास पर्याप्त बजट है मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार के लिए परंतु उन्हें कुछ दिक्कतें आ रही है। मंच पर मौजूद पूर्व सभापति सलीम नियारिया से जब इस विषय पर कहा गया तो उन्होंने मुक्तिधाम के विषय पर आयुक्त से बात करने और उसकी व्यवस्थाओं को ठीक करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में अगर समाज और सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।जिसमें मुख्य रुप से बजरंग अग्रवाल (बी.के.),मुकेश मित्तल कलानोरिया,प्रदीप गर्ग,विनोद बटटीमार,निर्मल अग्रवाल,राजेश बेरीवाल,सुनील जिंदल,आनंद रतेरिया,मुकेश गोयल (कालिंदी कुंज),राजेश अग्रवाल (चराग),प्रमोद अग्रवाल (मेडिकल),अनूप रतेरिया, नरेश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार),सचिन अग्रवाल ( श्याम मंडल),आनंद बेरीवाल,सुभाष चिराग,नीरज अग्रवाल,रमेश छापरिया,संजय अग्रवाल (कार्ड),अजय बेरीवाल,मनीष पालीवाल,प्रदीप गोयल,बंटी सिंघानिया,नरेंद्र रतेरिया,बजरंग अग्रवाल (जूटमिल),नरेश अग्रवाल (बोरा),प्रकाश निगानिया,गोपाल बापोडिया,तरुण अग्रवाल,आशु अग्रवाल (टाकीज),नटवर जैन,उमेश थवाईत,कमल शर्मा,शिबू जिंदल,दिनेश अग्रवाल (हरगोपाल),अधीश रतेरिया,दिनेश गर्ग और राजा जैन शामिल थे।