रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ प्रेस क्लब के पत्रकारों को रियायती दर पर आवासीय भूखण्ड जहां आवंटित करने की घोषणा की है। वहीं रायगढ़ में प्रेस क्लब भवन के लिए भूखण्ड के साथ निर्माण कार्य के लिए 20 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा और स्वीकृति से रायगढ़ प्रेस क्लब ने हर्ष व्यक्त किया है। रायगढ़ प्रेस क्लब की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को साधुवाद दिया गया है।
रायगढ़ जिला मुख्यालय में लंबे अर्से से पत्रकारिता कर रहे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार स्वयं का मकान बनाने के लिए शासन से रियायती दर पर आवासीय भूखण्ड आवंटित करने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायगढ़ प्रवास पर रायगढ़ प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों को आवासीय भूखण्ड आवंटित करने पुनः मांग की गई। आज सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता कार्यक्रम में रायगढ़ प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों के लिए आवासीय भूखण्ड आवंटित करने आवेदन पत्र दिया गया।
साथ ही रायगढ़ में प्रेस क्लब भवन के लिए भूखण्ड और 70 लाख राशि की मांग की गई। मुख्यमंत्री ने रायगढ़ प्रेस क्लब की बहुप्रतीक्षित मांग को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पत्रकारों के लिए रियायती दर आवासीय भूखण्ड आवंटित करने की घोषणा की। साथ ही प्रेस क्लब भवन के लिए भूखण्ड और 20 लाख की राशि की स्वीकृति प्रदान की। इससे पहले प्रेसवार्ता कार्यक्रम में रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत, सचिव नवीन शर्मा ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर जहां स्वागत किया।
वहीं शाल और सम्मान पत्र भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पत्रकारों की मांगों को लेकर कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। पत्रकारों के आवासीय भूखण्ड रियायती दर पर आवंटित करने की घोषणा के साथ ही साथ प्रेस क्लब भवन के लिए भूखण्ड और 20 लाख राशि स्वीकृत करने पर रायगढ़ प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
पत्रकार नरेश शर्मा, अनिल रतेरिया, अनिल पांडेय,दिनेश मिश्रा, महेश शर्मा, पुनीराम रजक, संजय बहिदार, आनंद शर्मा,सुशील मित्तल, राजेश जैन, गौतम अग्रवाल, अविनाश पाठक, युवराज सिंह,विनय पाण्डेय, स्वतंत्र महंत, विवेक श्रीवास्तव, चूड़ामणी साहू, राकेश स्वर्णकार, मोहसीन खान, शमशाद, अभिषेक उपाध्याय,नंदकुमार पटेल , सुशील पांडेय, संतोष मेहर, पंकज तिवारी, भूपेंद्र चैहान, सहित रायगढ़ प्रेस क्लब के समस्त पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है।