रायगढ़ :- ग्राम गौतमा में कोलता समाज नुआखाई का ऐतिहासिक सम्मेलन विगत रविवार को संपन्न हुआ l कोलता समाज से जुड़े दस हजार स्वजातीय बंधु इस महासम्मेलन का हिस्सा बने l कोलता समाज के प्रधान द्वारा श्री श्री रणेश्वरी रामचँण्डी की पूजा अर्चना कर सम्मेलन की शुरुवात की गई l मौजूद अतिथिगण एवं जाति बंधू द्वारा रामचँण्डी प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित किया गए। इस कड़ी में सभी अतिथियों को श्रीफल एवं माल्यापर्ण से स्वागत किया गया। समस्त कोलता जाती बंधुओं पर पुष्प सुमन वर्षा कर अभिनन्दन किया गया। श्रवण कुमार प्रधान (पड़ीगांव) विद्यानंद प्रधान (केनसरा) के द्वारा सफल मंच संचालन किया गया।
मंचासीन मुख्य अतिथियो में बीरबल गुप्ता (केनसरा) कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीश गुप्ता विशिष्ट अतिथि लोचन सा प्रदेश अध्यक्ष छ ग कोलता समाज राजकुमार गुप्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छ ग कोलता समाज कार्तिकराम भोय कोषाध्यक्ष छ ग कोलता समाज ललित साहा कर्मचारी प्रकोष्ठ छ ग कोलता समाज त्रिनाथ गुप्ता संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष रायगढ़ छ ग कोलता समाज पंचानंद गुप्ता बड़े भंडार, सुंदरमणी पलसापली, संकीर्तन गुरुजी उमरिया, विराट भोय टिनमीनी, घनस्याम गुप्ता पुसौर, सीताराम प्रधान गौतमा, प्यारी गुप्ता जामगांव, श्रीबच्छ गुप्ता भोजपल्ली, सरोज गुप्ता लोईंग, नबीन विस्वाल कोसमपाली, त्रिलोचन गुप्ता विश्वनाथपाली, डिग्रीलाल साहू पड़ीगांव, चक्रधर गुप्ता ठाकुरपाली, पंकज प्रधान जकेला, अरविंद प्रधान पुसौर, कार्तिकराम प्रधान,टिनमीनी मानशरंजन सुरसी, ईश्वर प्रसाद सा सरिया लेकरू गुप्ता सरायपाली बनबश गुप्ता कठानी, मानीकराम प्रधान पंचधार, रायसींग प्रधान केसापाली, मकरध्वज प्रधान ठेंगागुड़ी, संन्यासी प्रधान नावापारा, मोहर लाल देहरी बाघाडोला, सहित श्रीमती संगीता गुप्ता डी डी सी (लोईंग) की गरीमामई उपस्थिति रही l अतिथियों के उद्बोधन की कड़ी में सर्वप्रथम संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष रायगढ़ छ ग कोलता समाज त्रिनाथ गुप्ता ने सर्वप्रथम श्री श्री रणेश्वरी रामचँण्डी का जयकारा लगाते हुए कहा आज का दिन समाज के लिए बड़ी ही खुशी का दिन है l पहली बार भारी संख्या में कोलता समाज जाती बंधूओ का एक मंच पर आना नई दशा दिशा तय करेगा l
इस प्रकार की सम्मेलन समारोह की आवश्यकता भी उन्होंने जताई l ताकि ऐसे सम्मेलन के जरिए आपसी भाईचारा बढ़े एवम परिचय का दायरा बढ़ सके l इस सफलता पूर्ण आयोजन के लिए बधाई भी दी l कोलता समाज रायगढ़ संभाग के कोषाध्यक्ष कर्तिकराम भोय ने उद्बोधन के दौरान कहा महासम्मेलन की भीड़ में निः स्वार्थ भाव से शामिल होना बड़ा लक्ष्य को हासिल करने का गवाह बनेगा l डीडीसी लोईंग
श्रीमती संगीता गुप्ता ने कहा कि धान के उपज की अदभुत क्षमता कोलता समाज से जुड़े लोगो में थी l उस दौरान संसाधनों की कमी भी थी l धान की उपज को लेकर इस समाज ने कई मिशाल पेश की है l बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थिति को नमन करते हुए कहा कि समाज की नारी शक्ति का जागृत होना शुभ संकेत है l नारी शक्ति को जागृत रहने की अपील भी की l छ ग कोलता समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ के ललित शाहा ने महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी की दमदार उपस्तिथि नया इतिहास रचेगी l कोलता समाज की यह एकता अखंडता संप्रभुता व संगठित एकता परिवर्तन का इतिहास बनाएगी l
छ ग कोलता समाज के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने खेती बाड़ी के व्यस्त समय के बावजूद सम्मेलन मे आने के कदम सराहनीय बताया l इस महासम्मेलन की एकजुटता आने वाले समय में कोलता समाज के उद्धार के लिए एक नया इतिहास रचेगा। छ ग कोलता समाज के प्रदेश अध्यक्षलोचन सा ने हजारों की संख्या में उपस्तिथि देख कर कहा कि आप सभी के उत्साह को नमन है l यह महासम्मेलन समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी l इस दौरान मौजूद लोगो को शुभकामनाये भी दी l कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने कहा गौतमा गांव में आज हजारों संख्या में उपस्थिति गर्व की अनुभूति करा रही है। भविष्य में एक विशाल संख्या में कोलता समाज का समागम भी आवश्यक बताया l इस ऐतिहासिक सम्मेलन से सदभाव रखने वालो का अभिनन्दन भी किया l मुख्य अतिथि की आसंदी से बीरबल गुप्ता (केनसरा) ने कहा आज का दिन मेरे लिए गर्व का दिन है l हजारों की संख्या में उपस्थित कोलता जाति बंधूओ ने आज मुझे मुख्य अतिथि के पद पर आसीन किया है l मेरे जीवन की आखिरी पड़ाव मे समाज के लोगों ने जो स्नेह, सत्कार, सम्मान दिया उससे मैं अभिभूत हुं l माता रामचण्डी से प्रार्थना करते हुए कहा कि कोलता समाज निरन्तर आगे बड़े और नया मुकाम हासिल करें। कोलता जाति बंधू नुआखाई सम्मेलन के आयोजक एवं छ ग कोलता समाज रायगढ़ के युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष विलीस गुप्ता ( M.Tech.) ने मंच में सबसे पहले माँ रामचँण्डी एवम पवित्र गांव गौतमा की माटी का जयकारा लगवाते हुए तालियों के साथ सबका अभिनन्दन किया l
मंचासीन समस्त अतिथियों को स्वागत आभार व्यक्त करते हुए दूर दराज सहित आस पास से आए सभी आगंतुकों का अभिनन्दन व स्वागत आभार व्यक्त किया l विलिस गुप्ता ने कहा समाज की एक जुटता समय की आवश्यकता है l एकजुटता से समाज मजबूत होता है l
कोलता समाज का हर भाई तभी मजबूत होगा जब हमारा समाज मजबूत होगा l ऐसे मंगलमय सम्मेलन के दौरान , यज्ञ में आसुरी शक्ति द्वारा विघ्न डालने के प्रयासों का भी जिक्र किया l इतिहास गवाह है कि ऐसे विध्नसंतोषियो को कभी भी सफलता नहीं मिली है l इस आह्वान पर आपकी एकजुटता को मैं नमन करता हूं आप सभी से यह वादा करता हूं कि समाज की एकजुटता अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहूंगा l गौतमा गांव के जगदीश गुप्ता, सीताराम प्रधान, पानीकराम गुप्ता, पूर्णानंद सा, सिंधुसागर गुप्ता, अवधूत बारीक, मोतीलाल गुप्ता, प्यारी गुप्ता, धोबाराम गुप्ता, लोचन गुप्ता, आनन्द गुप्ता सहित आयोजन में आए , सभी गणमान्य नागरिको कर्मचारी संघ गौतमा के सभी सदस्यों , गांव के सभी युवाओं के प्रति सद्भावना पूर्ण कृतज्ञता आभार व्यक्त किया गया । साथ ही विशेष सहयोगी त्रिनाथ गुप्ता, श्रवण कुमार प्रधान, उपेन्द्र भोय (छीछोर उमरिया), विद्यानंद प्रधान, डोलनारायण गुप्ता, शक्राजित भोय , बेनुधर प्रधान मुकुंद गढ़तिया, जैमिनी गुप्ता, प्रकाश कुमार गुप्ता, रजत गुप्ता, , संदीप गुप्ता, गोपाल बारीक नितेश प्रधान, आशीष देहरी, लवलेश प्रधान, सीताराम प्रधान सभी की मौजूदगी पर आभार व्यक्त किया गया l ओडिसा राज्य के बरगढ़ जिले से आए कोलता समाज की संगीत मण्डली का आभार व्यक्त किया गया । आयोजन हेतु भोजन का प्रबध करने वाले सरिया से आए कोलता बन्धुओ के प्रति आभार व्यक्त किया गया l व्यवस्था बनाने एवम आयोजन को सफल बनाने के लिए रत जगा करने वाले युवा साथियों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया l
माँ रामचँण्डी मेडिकल कैंप में 987 महीला- पुरूष का इलाज बना इतिहास
सम्मेलन के दौरान आयोजित मेडिकल हेल्थ कैंप में बीपी, मधुमेह, आंख, कान, दांतो से जुड़े रोगों की जांच करते हुए चिकित्सीय सलाह दी गई l एवं रोगों के अनुसार दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया l
। हैल्थ कैंप में चिकित्सा के दौरान मुख्य रूप से डाक्टर एस. एन. केशरी (मुख्य चिकिस्या अधिकारी रायगढ़) डाक्टर बी. के. चंद्रवंशी (बि. एम. ओ पुसौर)सहित पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया l
