शिक्षिका का बुरा बर्ताव…छात्रों ने की शिकायत, कैसा होगा नौनिहालों का भविष्य

by Kakajee News

कहते हैं शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता होते हैं, वहीं शिक्षक अगर अंधकार में हो तो क्या होगा बच्चों का भविष्य आप कल्पना कर सकते हैं,
हम बात कर रहे हैं.. आदिवासी बहुल जिला गौरेला-पेन्ड्रा -मरवाही के दूरस्थ क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों के टीचरों का खराब व्यवहार और मनमानेपूर्ण रवैये का है..

जिससे बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है…मामला गौरेला ब्लॉक के केवची हायर सेकेंडरी स्कूल का है यहाँ के छात्र-छात्राओं की शिकायत है कि इनके स्कूल में पदस्थ शिक्षिका पूजा कमल के द्वारा बच्चों को धमकी देना…मर जाने जैसे शब्दों से बद्दुआ देना…


गरीबी का मजाक उड़ाना और बेवजह मार पिटाई करने के साथ इनके पति अनाधिकृत रूप से क्लास में प्रवेश कर जाते है और शराब तक ले आते है..

25 किलोमीटर दूर केवची से गौरेला शिकायत करने आये बच्चों ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य को भी इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है पर वे किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही करते वे स्वयं देर से स्कूल पहुँचते है… बच्चों के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र दिया गया है और दोनों शिक्षिका और प्राचार्य दोनो पर कार्यवाही की मांग की है.

Related Posts

Leave a Comment