नक़्सलगढ़ में आजादी के 75 वर्ष बाद पहुँची बिजली, ग्रामीणों के चारे में आई मुस्कान, गांव हुआ रोशन…….

by Kakajee News

सुकमा । सुकमा जिला के अति नक़्सल प्रभावित पोटकपल्ली गांव में नक्सलियो के कारण गांव में आजदी के 75 वर्ष बाद भी शासन की कोई योजना गांव तक नही पहुँची थी गांव में केम्प लगने के पहले यह इलाका नक्सलियो का गढ़ हुआ करता था जहां नक्सलियो की हुकूमत चलती थी गांव विकास से कोसो दूर था वही आप को बता दे कि भले ही देश आजाद हुए 75 साल हो गए हो लेकिन पोटकपल्ली गांव के लोगो के लिए आजादी के सही मायने आज पूरे हुए, दरअसल पुलिस प्रशासन के प्रयासों के चलते गांव में पहली बार बिजली पहुँची जिससे 33 घर रोशन हुए करीब 6 माह पहले ही यहाँ पर कैम्प स्थापित हुआ था और ग्रामीण काफी खुश है।

जिले के कोण्टा ब्लाक का पोटकपल्ली गांव जो घोर नक्सल प्रभावित इलाका था। यहाँ आज तक बिजली नही पहुँची थी लोग अंधकार में ही जीवनयापन करते थे। लेकिन 6 माह पहले यहां केम्प स्थापित हुआ और उसके बाद से पुलिस प्रशासन ने लगातार प्रयास कर गाँव तक बिजली पहुँचा दी। और करीब 33 घर रोशन हुए।

शुक्रवार को सुरक्षा बल के जवानों की मौजूदगी में बिजली चालू की गई तो ग्रामीण झूम उठे और उनके चेहरों खुशी चाही थी। ग्रामीणों ने पुलिस के इस प्रयास की तारीफ की यहाँ पर विकास कार्य पहुचाने का काम किया जा रहा है।

सुकमा एस पी सुनील शर्मा ने बताया कि आज से 6 महीने पहले गांव में केम्प खोल गया शासन की हर मूलभूत योजनाओं का लाभ ग्रमीणों तक पहुँचे इसके लिए हमारी प्रथमिकता है गाँव मे बिजली पहुँचा है जिसके बाद गांव अंधेरे से उजाले की ओर आगया है बिजली आने के बाद ग्रामीण के लिए तेहवार से कम नही है ग्रामीण खुश है

Related Posts