फैंसी ड्रेस से बच्चों व सुपर फैमिली के आयोजन से महिलाओं की सामने आई प्रतिभा, आडिटोरियम अग्रोहा व आडिटोरियम में जयंती के मद्देनजर हो रहे भव्य आयोजन, भव्य शोभा यात्रा की तैयारिया जोरो पर

by Kakajee News

महाराजा अग्रसेन की 5146 जयंती के मद्देनजर आयोजन समिति का शाश्वत प्रयास इन दिनों कार्यक्रमो के आयोजन दौरान प्रत्यक्ष देखा जा सकता है l
इस क्रम में शुक्रवार की शाम आडिटोरियम में बच्चों के हेतु मनभावन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व महिलाओ के लिए सुपर फैमिली का आयोजन किया गया था l मासूम बच्चे खूबसूरत परिधानों में सजकर मंच पर आए l शिव शंकर भगवान कृष्ण राष्ट्र पति द्रौपदी मुर्मू सैनिक भारत माता की विभिन्न वेश भूषाओ में नन्हे बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा सामने आई l बच्चो के इस फैंसी ड्रेस के लिए पालक पिछड़े दो पखवाड़े से तैयारियो में जुटे हुए थे l एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का नन्हे बच्चों ने दिल जीत लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान शिवांस अग्रवाल, द्वितीय स्थान मानसी अग्रवाल व तृतीय स्थान राधिका अग्रवाल ने हासिल किया l इसके कार्यक्रम के बाद सुपर फैमिली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अग्र समाज से जुड़ी महिलाओ ने परिवार के साथ अपनी नैसर्गिक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया l सुपर फैमिली आयोजन को लेकर भी अपार उत्साह नजर आ रहा था l उक्त संबध की जानकारी प्रचार प्रमुख अधीश रतेरिया ने दी है

दादी समिति व पूर्व विधायक ने की महाराजा अग्रसेन की पूजा

शुक्रवार की शाम महाआरती में श्री दादी सेवा समिति के पुरुष व महिला सदस्य ढ़ोल नगाड़े के साथ पारंपरिक वेशभूषा में सजकर 18 कुल गोत्र की झांकी व भजन गीत व जयकारे के साथ पहुंचे और महाराजा अग्रसेन जी की विधिवत पूजा – अर्चना व महाआरती किए। इसके पश्चात 56 महाभोग लगाकर प्रसाद वितरण किए। पूजा के इस कार्यक्रम में श्री दादी सेवा समिति से सुभाष चिराग, आनंद बेरीवाल, कमल मित्तल, पिंटू राजेश, विजय स्टील, कमल सुहागन, घनश्याम गुप्ता, पंकज तुलसी, दीपक अग्रवाल, विजेंद्र अग्रवाल, विजय अग्रवाल गौरव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल सहित अनेक सदस्यगण इसी तरह महिला सदस्य में श्रीमती आशा टाइटन, संतोष अग्रवाल, आशा एयरटेल, किरण मित्तल,किरण पटवारी, सीमा अग्रवाल रेखा गुप्ता, रचिता अग्रवाल सिंगर, अनुराधा, अनिता सावड़िया, स्वीटी मोदी, ममता कमल विनिता मित्तल, नमिता गुप्ता, सीमा गुप्ता, नीरु अग्रवाल, सरिता बोंदिया, उषा अग्रवाल, दीपा बोंदिया, लता अग्रवाल, रुक्मिणी अग्रवाल, अनिता नरेड़ी, संगीता अग्रवाल, ममता बाजोरिया सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।


शनिवार सुबह की आरती में चैतन्य नगर के अग्र बंधु भव्य बाजे – गाजे व जयकारे के साथ पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के साथ अग्रोहा भवन पहुँचे और पूजा – अर्चना करते हुए महाआरती की। चैतन्य नगर से सुशील केडिया, संतोष अग्रवाल, मनीष गणगौर, रामअवतार अग्रवाल चंद्रपुर, विकास सिंघल, मनोज अग्रवाल, पंकज होंडा, श्रीमती अनिता अग्रवाल, विकास रानी सती, पिंकी अग्रवाल, पूजा सिंघल, रिमझिम, रीमा केडिया, शिखा अग्रवाल, तमन्ना अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, शारदा बेरीवाल, तृप्ति अग्रवाल, आशा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही व श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल का आत्मीय सम्मान किया गया।

प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समारोह के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है और अग्र समाज के लोग अपने हुनर का प्रदर्शन कर सम्मानित भी हो रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं में गणित का ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल अग्रवाल, द्वितीय स्थान आर्यन अग्रवाल व तृतीय स्थान अमित अग्रवाल ने हासिल कर अपना हुनर दिखाया।

सब को भाई उमा की कशीदाकारी

  • मनभावन प्रतियोगिता के अंतर्गत कशीदाकारी की प्रतियोगिता में अग्र समाज की उमा मोदी ने अपनी खूबसूरत कशीदाकारी की कला से जजों के मन को जीतने में सफल रहीं। इनको प्रथम स्थान मिला। वहीं द्वितीय स्थान में सीमा अग्रवाल व तृतीय स्थान हासिल करने प्रियंका अग्रवाल सफल रहीं।

शाम को मीनू की चाट ने सबको लुभाया

अग्रोहा भवन में शाम की चाट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने में मीनू अग्रवाल कामयाब रहीं व द्वितीय स्थान पायल अग्रवाल व तृतीय स्थान कशिश अग्रवाल को मिला। वहीं इस प्रतियोगिता का सभी ने आनंद लिया।

लगातार पांच सालो से रक्तदान करवा रहे विमल रक्तवीर

अग्रसेन आयोजन समिति के तत्वाधान में आज रक्तवीर परिवार ने अग्रोहा भवन में ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया l लगातार पांचवे साल इस आयोजन में इस वर्ष 100 यूनिट ब्लड डोनेट होने की संभावना हैं l रक्तदान का नाम आते ही शहर वासियों को विमल रक्त वीर का नाम ही स्मरण आता है l रक्तदान के मामले विमल का नाम एक ब्रांड एंबेसडर बन चुका l स्वर्गीय रोशन लाल व पूर्व सभापति सुरेश गोयल के मार्गदर्शन में रक्तवीर नामक बनाई संस्था के जरिए दस हजार यूनिट ब्लड एकत्र किया जा चुका है l राजस्थान में आल इंडिया ब्लड हेल्प लाइन (एच ऐस एफ) संस्था की ओर से रक्तवीर की संस्था को तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है l
छग में मायूम संस्था की ओर से प्रांतीय रक्तदान श्रेष्ठ पुरुष्कार भी संस्था हासिल कर चुकी l
। इसके अलावा लल्लू राम डॉट कॉम अग्रसेन जयंती आयोजन समिति जैन समाज की तीन तेरह पंथ युवक परिषद ने भी रक्तवीर संस्था को उत्कृष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया है l संस्था जरूरत मंदो को भी ब्लड उपलब्ध कराने का काम करती है l प्रदेश के सभी जिलों के अलावा पूरे देश भर में संस्था राजस्थान स्थित आल इंडिया ब्लड हेल्प लाइन (एच ऐस एफ) के जरिए बम्बई चेन्नई कलकत्ता बैंगलोर दिल्ली बारगढ़ भुनेश्वर हैदराबाद पंजाब में भी जरूरत मंदो को खून उपलब्ध कराने का काम बखूबी से कर रही है l
डेंगू की चपेट के दौरान खून की कमी को देखते हुए स्वर्गीय रोशन लाल ने विमल को रक्तदान के कार्यक्रम का आयोजन करने की सलाह दी जिस पर अमल करते हुए विमल ने अपनी मेहनत के बलबूते सेवा के सर्वोच्च शिखर को छूने में सफलता हासिल की l देखते ही देखते यह संस्था अग्र समाज की गौरव पूर्ण उपलब्धि बन गई l अग्र समाज का युवा विमल देश भर में जरूरत मंदो को खून उपलब्ध करा रहा है l विमल सामाजिक संस्थाओं से संवाद कर उन्हे रक्त दान आयोजन हेतु मोटिवेट भी करते है सोशल मंच के जरिए ग्रुप बनाकर प्रचारित भी करते है l

चल रही प्रतियोगिताएं

आडीटोरियम ने नन्हे सितारे म्युजिकल हाउजी डांस बैटल प्रतियोगिता चल रही है l

आज होगी प्रतियोगिताएं

श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के तहत आज अग्रोहा भवन में बालक बालिका वर्ग हेतु रंग भरो का आयोजन प्रातः 10 बजे मारवाड़ी युवा मंच के प्रभार में होगा l 11 बजे से सामान्य वर्ग हेतु ब्लाइंड मेक अप मित्र कला महिला समिति के तहत होगा l
अग्रसेन सेवा संघ के प्रभार में प्रातः 11 बजे से सामान्य वर्ग हेतु विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन होगा l अग्रोहा भवन में 11,30 बजे बालक बालिका वर्ग हेतु जलेबी दौड़ का आयोजन मध्य जॉन के प्रभार में होगा l अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के प्रभार में समान्य वर्ग हेतु ओडिटोरियम में अपरान्ह चार बजे मिस मिसेज अग्रवाल का आयोजन किया जाएगा l ओडिटोरियम में ही शाम सात बजे विवाहित अविवाहित वर्ग हेतु मिस्टर अग्रवाल का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ शाखा के प्रभार में किया जाएगा l

आयोजन समिति की पहल पर बूस्टर डोज

महाराजा अग्रसेन आयोजन समिति प्रभारी सुनील लेंध्रा ने बताया कि समाजिक सरकारों का स्मरण रखते हुए अग्रोहा भवन में भी कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बूस्टर डोज लगाए जा रहे है l कोवी शील्ड एवम को- वैक्सीन दोनो ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है l सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए आयोजन समिति ने बूस्टर डोज लगवाने का निर्णय लिया गया था l
समाजिक उत्तरदायित्व निभा रहा अग्र समाज :- अनिल रतेरिया

महाराजा अग्रसेन आयोजन समिति के लिए सदैव समर्पित रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने कहा कि नेत्र दान आयोजन के दौरान 56 अग्रजनो द्वारा नेत्र दान व दो अग्र जनों द्वारा देह दान की घोषणा समाज की गर्वीली उपलब्धि है l नेत्र दान रक्त दान सहित ऐसे कार्यक्रम के जरिए ऐसे आयोजन किए जा रहे है जिससे समिति के सामाजिक दायरे का का भी विस्तार हो रहा है l

भव्य शोभायात्रा की तैयारी में जी जान से जुटे सदस्य

महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा की तैयारियां के मद्देनजर अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के समन्वयक निर्मल अग्रवाल ने बताया कि 26 तारीख को गांधी गंज से निकाली जाने वाली महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा एवं अग्रभोज की तैयारियां जोरो से चल रही है l शहर को दुल्हन की भांति सजाया जा रहा है l शोभायात्रा मार्ग में झंडे व स्वागत द्वार बनाए जा रहे है l शोभायात्रा व अग्र भोज कार्यक्रम के प्रभारी मित्र कला मंदिर गांधी गंज को बनाया गया है। मित्र कला मंदिर के अध्यक्ष आर्यन अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा हेतु घोड़े की बग्घी ढ़ोल पार्टी, घंटा पार्टी, कर्मा पार्टी, बाजा, मिक्की माउस व विभिन्न प्रकार से सजावट की तैयारी दिन रात चल रही है l समिति सदस्य प्रकाश निगानिया ने बताया कि दिल्ली से माला झंडे सहित विभिन्न सजावट सामग्री मंगाई गई है l वही जयपुर से साफा पगड़ी व महिलाओ के लिए विशेष प्रकार का दुपट्टा मंगाया गया है l विभिन्न जोन एवं कॉलोनी से शोभा यात्रा में शामिल होने वाले अग्र बंधुओं का स्वागत ढ़ोल नगाड़े एवं पुष्प वर्षा से किया जाएगा जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। वहीं कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए गोपाल अग्रवाल, रमेश बंसल, विनोद डालमिया, महेंद्र बंसल, अनिल डालमिया, राजू बापोडिया, आर्यन अग्रवाल, प्रिंस बंसल, राहुल डालमिया, गोपाल बापोडिया, मनोज बोंदिया, अरुण डालमिया एवं मित्र कला मंदिर महिला समिति की पूरी टीम लगी हुई है l

कार्यक्रमो के आयोजन में पधारे अतिथि गण

रमेश अग्रवाल स्पीड न्यूज़ शंकरलाल अग्रवाल
भाई महावीर अग्रवाल सुशील रामदास आनंद नहाडिया
बजरंग अग्रवाल लेंध्रा कालू भाई साईं हैरिटेज कैलाश अग्रवाल, बालाजी पंप राजेश जैन, बंसल न्यूज़ कैलाश अग्रवाल,कालिंदी कुंज प्रमोद अग्रवाल,आशाराम दीनदयाल बिज्जू बेरीवाल, शिवा इंटरप्राइजेज बबलू अग्रवाल, बालाजी बोरवेल्स कीर्ति सवंड़िया चंचल अग्रवाल कविता ओम प्रकाश अग्रवाल आशा बेरीवाल उमा सतीश अग्रवाल सपना सुशील अग्रवाल सरिता आलोक अग्रवाल रवि अग्रवाल प्रकाश इलेक्ट्रिकल्स, ललित बढ़ालिया, एम. एल. गुप्ता, एस. के. अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, (तुलसी),सुनील बंसल,
रितु तायल, अनीता तायल,संगीता गर्ग,चंपा अग्रवाल, रेखा अनिल अग्रवाल, स्वीटी सन्नी अग्रवाल राजेश अग्रवाल जी (बब्बल),मुकेश केडिया, संजय रतेरिया,पूनम चंद अग्रावल (बैजनाथ पैडी),. कमल अग्रवाल (पारले) विजय अग्रवाल (सेलेनो),प्रमोद अग्रवाल (आदर्श लॉज) हरविलास अग्रवाल,नवीन बंसल,विनोद अग्रवाल (बट्टीमार), अशोक गर्ग (श्याम पंप), विजय केडिया (पत्रकार),सुनील अग्रवाल जी (गंगा इस्पात),दीपक अग्रवाल जी (बोरवेल),

Related Posts