⚡ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी और सह-संगठन मंत्री सिरिल कुमार भी थे उपस्थित
⚡ आधा दर्जन सरपंच, पंच और कांग्रेस नेताओं सहित भारी संख्या में हुआ पार्टी प्रवेश
रायगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी भी अपने रणनीतियों के तहत अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने में लग गई है। रायगढ़ के जिलाध्यक्ष भरत दुबे ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कल आम आदमी पार्टी रायगढ़ इकाई की ओर से रायगढ़ और सारंगढ़ जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें सभी छह विधानसभाओं से सैकडों की संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
इस जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में नार्थ जोन प्रभारी जितेन्द्र फुलारा जी उपस्थित रहें, साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी जी और प्रदेश सह-संगठन मंत्री एवं रायगढ़-सारंगढ़ जिला प्रभारी सिरिल धृतलहरे जी की भी गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नार्थ जोन प्रभारी जितेन्द्र फुलारा ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पार्टी की विचारधारा और आगामी योजनाओं से अवगत कराया और कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अब पूरे तन-मन-धन से पार्टी कार्य में लग जाये।
नार्थ जोन प्रभारी जितेन्द्र फुलारा ने संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनता के पास जाए और पार्टी के विचारधारा से लोगों को अवगत कराएं। प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी ने भी सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि कैसे वो अपने आपको अपडेट रखें और दिल्ली-पंजाब में हो रहे जनहित कार्यों को जनता तक पहुंचाएं। रायगढ़ जिला प्रभारी सिरिल कुमार ने इस सफल आयोजन के लिए रायगढ़ और सारंगढ़ के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी रायगढ़ और सारंगढ़ जिले में बेहतर प्रदर्शन करेगा। कार्यकर्ता सम्मेलन के समापन के बाद सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गाँधी चौक में जाकर महात्मा गाँधी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दर्जनों पंच और सरपंचों ने पार्टी प्रवेश किया, जिसमें मुख्य रूप से खरसिया विधानसभा अध्यक्ष सम्पत चौहान और उपाध्यक्ष राधेश्याम बघेल के नेतृत्व में पंच परदेसी बघेल, बालकराम टंडन, मोहकम दास महंत, श्रीमती उमा अयोध्या बघेल और धरमजयगढ़ से स्टेट ऑब्जर्वर आलोक स्वर्णकार एवं विधानसभा अध्यक्ष दिनेश्वर राठिया के नेतृत्व में सरपंच रामकुमार राठिया और हरिशंकर सिदार सहित भारी संख्या में लोगों ने पार्टी प्रवेश किया।
आम आदमी पार्टी रायगढ़ इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से रायगढ़ जिला अध्यक्ष भरत दुबे, सारंगढ़ जिलाध्यक्ष अजय कुर्रे, रायगढ़ जिला संगठन मंत्री योगेन्द्र कुलदीप, सारंगढ़ जिला संगठन मंत्री दादुराम प्रेमी, रायगढ़ जिला कोषाध्यक्ष आलोक स्वर्णकार, रायगढ़ जिला सचिव राजीव गुप्ता, लैलूंगा स्टेट ऑब्जर्वर संतोष श्रीवास, विधानसभा अध्यक्षों में रायगढ़ से गोपाल बापोड़िया, लैलूंगा से देवेन्द्र नंदग्वाल, बिलाईगढ़ से टेकराम साहू, धरमजयगढ़ से दिनेश्वर राठिया, खरसिया से सम्पत चौहान, सारंगढ़ से भूपेन्द्र चंद्रा, सारंगढ़ जिला उपाध्यक्ष सुरेश साहू, अभिराम जांगड़े, रायगढ़ सोशल मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष तानसिंह राजपूत, फाउंडर मेम्बर तपन बेनर्जी, महिला नेत्रियों में मनीषा प्रधान, गौरी चौहान, बबली चौहान, गायत्री गोंड़, युवा नेता आरिफ खान, बृजमोहन अग्रवाल, भूपेश ठाकुर, सारंगढ़ कोषाध्यक्ष जागेश्वर टंडन, बिलाईगढ़ सोशल मीडिया प्रभारी उत्तरा बंजारे, राजेन्द्र मिरी, गंगाधर सिदार, संतोष यादव, विनोद महंत, तोषेन्द्र पटेल, उध्दव सतनामी, रेवती रमन, चेतन सिंह आजाद, घासीराम चौरगे, बब्बर खान, आशाराम बंजारे सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।