पुरे क्षमता के साथ खुले स्कूल ,पालक बोले बच्चो को मौत के मुँह में धकेल रही सरकार

by Kakajee News

रायपुर । प्रदेश में सोमवार से 100 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ आज से स्कूल खुल गए है  बता दें कि राज्य शासन से सहमति मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया था । जारी आदेश के मुताबिक अब प्रदेश के सभी स्कूलों की कक्षाएं कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से संचालित की जाएंगी ।

पिछले दिनों हुई कैबिनेट कि बैठक में राज्य सरकार ने प्रदेश भर के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था । हालांकि छात्रों के हित के लिए फैसला अच्छा क्योकि लगातार बच्चो का पढ़ाई स्तर गिर रहा है | लेकिन इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है | पालको का कहना है कि जानबूझकर बच्चो को सरकार मौत के मुँह में डाल रही है | अब तक बच्चों की वैक्सीन बाजार में नहीं आई है |  इसलिए प्रदेश के 42 लाख बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा  | ऐसे में 100% उपस्थिति के साथ स्कूल खोला जाना एक चिंता का विषय बन गया है |  परिजनों का कहना है कि जब तक बच्चों को वैक्सीन नहीं लग जाता, तब तक 100% उपस्थिति के साथ स्कूल नहीं खोला जाना चाहिए | 

पालको का कहना है कि कोरोना के केस बढ़ते जा रहा है ऐसे राज्य सरकार ने स्कूल खोलने का आदेश दिया है |  यह समझ नहीं आ रहा है कि क्या सोच कर फैसला लिया गया है, ना तो अभी बच्चों को वैक्सीनेशन हुआ है नहीं ऐसा कोई उपाय किया जा रहा है जिससे बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके | अभी दूसरी लहर में अपने लोगों को खो चुके हैं  |  लेकिन सरकार अब यह चाहते है कि अब  बच्चों की बारी आ जाए किसी भी सूरत में बच्चों को सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है | वैक्सीनेशन के बाद स्कूल खोले जाते हैं या फिर कम से कम मिडिल प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के नहीं खोलना चाहिए | सिर्फ  बड़े बच्चे अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं तो उनकी स्कूल कल खोलना चाहिए था  | बच्चों के साथ खतरे मोल नहीं लेना चाहिए  ,2  महीने के लिए स्कूल को लेकर आया है जिसमें न तो कोर्स कंप्लीट होगा ,जबकि  माता-पिता के ऊपर फीस का दबाव बढ़ेगा ,अभी से शिकायत आने से शुरू हो गई है | 

 कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि नियमित कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया गया है | पहले 50% का निर्णय लिया गया था ,लेकिन अब पूरा हंड्रेड परसेंट के साथ स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है | वही निजी स्कूलों का कहना है कि राज्य सरकार ने स्कूल खोला है, यहां बहुत सराहनीय काम है बच्चों की जो मानसिक स्थिति है उसको ठीक करने के लिए बहुत जरूरी भी था | उन्होंने बताया कि सारे स्कूलों को एहतियात बरतने की जरूरत है जो कि अभी कोरोनावायरस सावधानी के साथ स्कूल चलाएं स्कूलों में जो अवस्था में ना पाया उसके अनुसार स्कूल खोले जाए  | 

छात्रों का कहना है कि स्कूल खुलने से अच्छा लग रहा है , लॉकडाउन से  घर में थे ,साथ ही पढ़ाई नहीं हो पा रहा था | छात्रों का कहना है कि स्कूल काफी दिनों बाद शत प्रतिशत खुले है , हालांकि डर है लेकिन पढ़ाई भी बहुत जरूरी है | कोरोना गाइडलाइन पालन किया जा रहा है|  टीचरों का कहना है कि सभी वैक्सीन  लगा लिया गया है, टीचर भी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं |  अभी 100% स्कूल खुले हैं तो निश्चित तौर से अध्ययन अध्यापन अच्छे से हो जाएगा और बच्चो की तैयारी अच्छे से हो जाएंगे | 

Related Posts