रायगढ़. यूं तो नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के नव रूपों की उपासना रखते हुए उनके भक्त अपने-अपने श्रद्धा रखते हुए उनसे खुशहाली का वरदात मांगते हैं लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि कोई भक्त जिले की बदहाल सड़कों को लेकर भजन के माध्यम से मां के प्रति गुहार लगाते हुए यह कहे तोर रद्दा ल बनवा दे ओ दाई गाते हुए उनके दर्शन करे। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के मुखिया को भी कटघरे में खड़ा करे। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर जिले की जनता ने राकेश शर्मा के इस मार्मिक भजन को ऐसा पसंद किया है कि आज तक किसी गायक का नही हुआ है।
पिछले कुछ सालों के दौरान रायगढ़ जिले की तमाम सड़क बद से बदतर हालात में पहुंच चुकी है। आलम यह है कि इन जर्जर सड़कों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा होनें लगा है। आए दिन बेगुनाहों के खून से सड़कें लाल हो रही है। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई तरह के अलग-अलग प्रदर्शन भी यहां के रहवासी कर चुके हैं। इसके बावजूद सड़क निर्माण का कार्य यहां शुरू तक नही हो सका है। ऐसे में अब रायगढ़ जिले के भजन गायक राकेश शर्मा ने एक भजन गीत के जरिये मां बंजारी से गुहार लगाते हुए यू ट्यूब में तोर रद्दा ल बनवा दे ओ दाई नामक एक वीडियो सांग रिलीज किया है जिसकी न केवल शहरवासी प्रशंसा कर रहे हैं बल्कि तेजी के साथ उस वीडियो सांग को सोशल मीडिया में वायरल भी कर रहे हैं।
कहने को तो छत्तीसगढ़ के शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सड़कें गायब हो चुकी है और अगर कहीं सड़क बची है तो उनमें खड्ढे ही खड्ढे ऐसे हो गए हैं जैसे लगता है कि खड्ढे मे सड़क है या सड़क में खड्ढे । हाल ही में अपने तीन दिवसीय रायगढ़ जिले के दौरे में आए छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बधेल को भी रायगढ़-घरघोड़ा, धरमजयगढ़ लैलूगा में भी लोगों की गुहार सड़क के लिये सुनने को मिली। इतना ही नही इस मामले में उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सड़क निर्माण के लिये राशि स्वीकृत करते हुए काम चालू करने के लिये भी आदेश दिये थे पर हुआ कुछ नही।
मजे की बात यह है कि अब इस मुद्दे को लेकर एक राष्ट्रीय स्तर के भजन गायक ने देवी के भजन गाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सद्बुद्धि देने की कामना करते हुए एक ऐसा भजन यू ट्यूब में डाल दिया है जो न केवल जमकर चर्चित हो गया है बल्कि लोग उसे सराह भी रहे हैं चूंकि पहली बार ऐसा हुआ है जब सड़क की हालत को लेकर एक भजन गायक ने नवरात्रि के समय रायगढ़ से बंजारी तक पैदल अपने साथियों के साथ चलते हुए सड़क की हालत व दुर्दशा को लेकर भजन गाया है।
जिला में औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ-साथ अपनी घटिया सड़कों के लिए भी पूरे प्रदेश में मशहूर है। अभी नवरात्र पर्व चल रहा है। मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग पर स्थित बंजारी देवी का मंदिर आसपास के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है और लोगों की आस्था का केंद्र भी है। मगर जिले की खराब सड़क होने के कारण यहां दुर्घटनाएं और सड़क जाम की स्थिति आये दिन बनी रहती है। हालात यह है कि रायगढ़ से मात्र 17 किलोमीटर दूर बंजारी देवी का मंदिर का सफर किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं है। इस बात को लेकर जनता में काफी रोष है। इतना ही नही यह सड़क रायगढ़-जशपुर व रायगढ़ अंबिकापुर मार्ग के नाम से भी जानी जाती है।
पिछली भाजपा सरकार के समय से ही सड़कों की हालत खराब चली आ रही है लेकिन कांग्रेस शासन के 4 सालों में सड़क की कोई भी मरम्मत न होने के कारण अब स्थिति बद से बदतर हो गई है। स्थिति यह है कि इस सडक पर अब कोयला परिवहन की गाड़ियां ही चलती है और बाकी गाडियां हमीरपुर मार्ग से होकर घरघोड़ा, धरमजयगढ़, पत्थलगांव, जशपुर, अंबिकापुर के लिये जाती है।
सड़क की हालत को लेकर जनता ने तो भूपेश बघेल सरकार को अवगत कराया ही लेकिन पहली बार भजन गायक राकेश शर्मा ने देवी मां के भजन गाते हुए सड़क की हालत व उसकी दुर्दशा को लेकर ऐसे शब्द गायिकी में बनाये हैं जिस सुनकर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल भी सोते हुए जाग जाएंगे, चूंकि राष्ट्रीय स्तर के भजन गायक ने जनता की मनोभावना को लेकर सड़क की हालत पर सीधे-सीधे भूपेश बघेल को ही घेरा है। इस भजन के रिलीज होते हुए हाथों हाथ लोगों ने राकेश शर्मा की इस पहल का न केवल स्वागत किया बल्कि नये तरीके से हुए इस विरोध को ही सराहते हुए भूपेश बघेल को सोते से जगाने का आव्हान किया है।
नवरात्र के समय कई म्यूजिक कंपनियां और कलाकार देवी भजन का एल्बम निकालते हैं। बंजारी मंदिर की सड़क को लेकर इस बार रायगढ़ के मशहूर गायक राकेश शर्मा ने भी एक वीडियो गाना अपने फैन्स के लिए यू ट्यूब पर रिलीज किया है। भजन मार्मिक है और खराब सड़क के कारण भक्तो को क्या परेशानी उठानी पड़ती है?इस बात का मार्मिक चित्रण उन्होंने ने अपने गाने में किया है। इसमे उन्होंने खुद एक्टिंग भी की है। सरकार और सिस्टम से दुखी अब माँ बंजारी से ही खुद सड़क बनाने की विनती करते नजर आ रहे है।
यह गाना उन्होंने 15 घंटे पहले ही रिलीज की है। लोगो द्वारा पंसद भी किया जा रहा है। हम आपको बता दें कि नवरात्र में रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग पर स्थित बंजारी देवी के मंदिर जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है वहां हर साल नवरात्र के समय हजारों की संख्या में भक्त रोजाना आते हैं मगर, सड़क की दुर्दशा ऐसी है कि इसे लेकर लोग, सोशल मीडिया में अपील, व्यंग, मीमस ऐसे कई तरीको से सरकार और जिम्मेदारों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो…
कौन है राकेश शर्मा
राकेश शर्मा राष्ट्रीय स्तर के गायक होनें के साथ-साथ एक बेहतरीन भजन गायक भी हैं और इतना ही नही वे भजन के साथ-साथ कव्वाली व गजल गाने के नाम पर भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। कुछ सालों पहले राकेश शर्मा ने सोनी टीवी में गायिकी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था और वहां आयोजकों ने उसे मोगली का नाम देकर अलग से सम्मानित किया था। वर्तमान में राकेश शर्मा छत्तीसगढ़ की लोकगायिकी के अलावा कई राग में फिल्मी गीतों के जरिये अपनी अलग पहचान रखते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर उनकी ख्याति बनी हुई है।