रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा थाना, चैकी प्रभारियों को बहुमूल्य खनिज कोयला के अवैध बिक्री ,अफरा-तफरी और मिलावट करने वालों पर निगाह रख कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है जिस संबंध में समय-समय पर पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में चैकी प्रभारी जूटमिल एवं साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल कोयला चोरी, अफरा-तफरी के संबंध में अपने सक्रिय मुखबिरों को अलर्ट कर जानकारी ली जा रही थी कि कल उनके सक्रिय मुखबिर से सूचना मिली कि झाड़सुगुड़ा उड़ीसा की ओर से कुछ ट्रकों में चोरी का कोयला छत्तीसगढ़ रायगढ़ लाया जा रहा है, सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एसपी अभिषेक मीना के मार्गदर्शन पर चैकी प्रभारी जूटमिल अपने स्टाफ को रेंगलपाली चेक पोस्ट के पास नाकेबंदी का निर्देश दिए।
जूटमिल पुलिस की मुस्तैदी पर ओडिशा की ओर आ रही 10 ट्रकों को रोका गया। सभी वाहनों में कोयला लोड था जिस संबंध में ड्राइवर से पूछताछ किया गया वाहन चालक बताएं कि प्राशु गुप्ता और विकास साय निवासी चिरमिरी द्वारा वाहनों में रानी अटारी कोल माइंस से वाहनों में कोयला लोड कराए और 6000-6000 रूपये डीजल के लिए देकर सभी वाहनों को उड़ीसा संबलपुर रवाना किए। ओडिशा पहुंचकर प्राशु गुप्ता को फोन कर अनलोडिंग के लिए पूछे तो रायगढ़ पूंजीपथरा के फैक्ट्री में खाली करना है बताया।
उक्त वाहन में लोड कोयला के संबंध में ड्राइवरों के पास कोई वैध कागजात नहीं था, वाहन में रखे कोयले चोरी के होने के पूर्व शंका पर कार्रवाई कर 10 ट्रक में 288 टन कोयला 12 लाख 91 हजार रुपए का एवं आरोपी वाहन चालक के 08 मोबाइल जप्त किए गए हैं। गिरफ्तार 10 वाहन चालकों के अलावा आरोपी वाहन चालकों से मिली जानकारी पर वाहन छोड़कर भागे 04 आरोपियों एवं प्राशु गुप्ता, राजकुमार साहू और विकास साय निवासी चिरमिरी पर धारा 41(1़4) 379, 34 प्च्ब् की कार्रवाही कर गिरफ्तार किये गये 10 आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। जप्त 10 ट्रकों को सुरक्षित रखवाया गया है, कोयला के मालिक की पतासाजी की जा रही है।