दुर्ग। मुख्यमंत्री के गृह जिले दुर्ग में साधुओं की हुई बेरहमी से पिटाई पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस से सवाल किया है प्रदेश में अगर कोई अफवाह फैला रहा है तो सरकार समय रहते उस पर लगाम क्यों नहीं लगा पाई ।
श्री साव ने सवाल किया कि ऐसा क्या हो गया है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में जब मुख्यमंत्री स्वयं वहां मौजूद थे उनकी मौजूदगी में इतनी बड़ी घटना छत्तीसगढ़ में हो गई और पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही।
श्री साव ने सवाल किया कि मंदिरों के पुजारी, मंदिरों के बाहर बैठने वाले भिक्षुक, साधु संत, पूजा पाठ करने वाले लोगों की सुरक्षा के प्रति सरकार उदासीन क्यों है? श्री साव चिंता जताई की कही ऐसा न हो कि अफवाह के चलते किसी निर्दोष व्यक्ति की जान चली जाए।
श्री साव ने कहा कि प्रदेश में हर ओर अराजकता का माहोल है हर दिन बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही है लेकिन प्रशासन, सरकार इस पर मौन रहती है ऐसे में जनता की सुरक्षा करने का जिम्मा आखिर कौन संभाल रहा है।
श्री साव ने कहा की दुर्ग जिले से ही मुख्यमंत्री और गृह मंत्री आते है आखिर इतने दिग्गज नेताओं के रहते कानून व्यवस्था का हाल इतना बुरा क्यों है? यह घटना हुए 24 घंटे बीत रहे है ऐसे में अब तक सरकार क्यों सोती रही ? श्री साव ने कहा की एसपी ने खुद पुष्टि कर दी है की बच्चा चोरी का कोई मामला नही है तो फिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई।
प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान
दुर्ग जिले में 3 साधुओं के साथ हुई बेरहमी से मारपीट पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बयान में कहा की 3 साधुओं के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है , छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाली स्थिति है, छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल है , जो भी इसके लिए दोषी है सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ।
राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा
दुर्ग जिले में साधुओं से मारपीट को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा- दुर्ग जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला है, मुख्यमंत्री के जिले में जिस प्रकार से साधुओं के ऊपर हमला हुआ है जिस प्रकार से उन्हें पीटा गया है पुलिस और पर संज्ञान नहीं ले रही है , संज्ञान में घटनाक्रम मीडिया तक पहुंचा है , पुलिस क्यों नहीं ले रही है संज्ञान, लगातार हो रही है घटना ,पहले कवर्धा में हुआ, सरकार अपने राजधर्म नैतिक धर्म का पालन करें , जिन लोगों के ऊपर हमला हुआ है उन्हे संज्ञान में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करें ।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत का ट्वीट
राजेश मूणत ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा , राजेश मूणत ने कहा की दुर्ग भिलाई अपराध और अपराधियों की सबसे पसंदीदा जगह बनी हुई है ,बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का क्षेत्र है, भूपेश जी ..साधुओं के साथ घटी इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ।