देवकी रामधारी फाउण्डेशन के कार्यक्रम में जल्द शामिल होंगी राज्यपाल, दीपक डोरा के आग्रह को किया स्वीकार, संस्था के कार्यो की जमकर की सराहना

by Kakajee News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि पूरे देश में अंग दान व नेत्र दान के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाली संस्था देवकी रामधारी फाउण्डेशन के कार्यो की तारीफ प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसईया उईके ने की है और उन्होंने समाजसेवी दीपक डोरा व उनकी पत्नी लता डोरा के आग्रह पर जल्द ही रायगढ़ आने का निमंत्रण भी स्वीकार किया है।


यहां यह बताना लाजमी होगा कि समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले दीपक अग्रवाल उर्फ डोरा अपनी पत्नी तथा साथियों के साथ लंबे समय से अपने माता-पिता के नाम से एक बडी संस्था बनाई है जिसका नाम उन्होंने देवकी रामधारी फाउण्डेशन रखा है और इसक बैनर तले न केवल अंगदान बल्कि नेत्रदान का ऐसा माहौल बनाया है जिसकी चर्चा छत्तीसगढ़ में अंगदान व नेत्रदान के प्रति प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को इस कदर जागरूक किया है कि लोग खुद सामने आकर अंगदान व नेत्रदान की घोषणा की शपथ लेते हुए दीपक डोरा व उनकी पत्नी लता डोरा के इस अभियान मंे अपना योगदान देते है।


हाल ही में रायगढ़ दौरे में पहुंची छतीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके द्वारा नेत्रदान जागरूकता में सर्वाधिक अग्रणी संस्था देवकी रामधारी फाउंडेशन की सराहना कर संस्था के चेयरमेन दीपक डोरा के इस जनकल्याण कार्य को सराहा एवं शीघ्र रायगढ़ बृहद नेत्रदान कार्यक्रम में आने का आग्रह स्वीकार किया। फाउण्डेशन के चेयर पर्सन दीपक डोरा ने राज्यपाल सुश्री अनसुईया उईके का सम्मान भी शाल व श्रीफल देकर किया।

Related Posts