बंटी-बबली! फिल्मी अंदाज में कभी बने चेकिंग अफसर तो कभी फाड़े अपने कपड़े और फिर………पढ़िए पूरी खबर

by Kakajee News

डेस्क न्यूज। लंबे समय से चकमा दे रहे बंटी-बबली को कटघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों वीडियो के जरिए दर्जनों युवकों को लाखों रुपए का चूना लगा चुके थे। पूछताछ में मुरादाबाद के अलावा बिजनौर, अमरोहा व उत्तराखंड में भी लोगों को शिकार बनाने की बात स्वीकार की। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।


जेल भेजे गए बंटी और बबली आलम अंसारी पुत्र इफ्तेखार अंसारी निवासी जाहिद नगर करूला थाना कटघर व उसकी पत्नी फातमा अंसारी है। दोनों ने पिछले दिनों कटघर के करूला निवासी पीतल कारोबारी तस्लीम को निशाना बनाया था। 31 मई को दोनों कारखाने पहुंचे थे। पहुंचते ही दोनों ने वीडियो बनानी शुरू कर दी थी। कारखाने में तमाम कमियां गिनाते हुए बीस हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी। पैसे नहीं देने पर कारखाना बंद कराने की धमकी दी थी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व दोनों फरार हो गए थे।


दोनों पर कटघर के अलावा बिजनौर, अमरोहा व उत्तराखंड में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। ग्यारह मुकदमे तो पुलिस रिकार्ड में दर्ज हैं। पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।


बंटी और बबली के शिकार लोग बुधवार को कटघर थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना से मुलाकात करके दोनों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। दोनों आरोपी शातिर हैं। यूपी के अलावा उत्तराखंड के लोगों को बलात्कार के मामले में भी फंसा चुके हैं। फातमा अंसारी समय की नजाकत को भांपकर अपने कपड़े फाड़ लेती है।

Related Posts