बिलासपुर। बीते कुछ महीनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लाठी डंडे व हथियार से मारपीट के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इसी तरह बिलासपुर के एक ढाबा में बीती रात हुए मारपीट का एक नया वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में एक आदमन बदमाश अपने साथियों के साथ ढाबा पहुंचकर संचालक की बेतहाशा पिटाई करते हुए दिख रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तोरवा थाना क्षेत्र में कैलाश नगर में स्थित मौर्य ढाबा में आदतन बदमाश योगेश उर्फ गोलू तिवारी का ढाबा संचालक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद योगेश अपने साथियों के साथ बोलेरो वाहन में चाकू, लाठी, डंडे से लैश होकर ढाबा पहुंचे और ढाबा संचालक की बेतहाशा पिटाई कर दी।
इस दौरान बीच बचाव करने आये ढाबा संचालक के पुत्र को भी चोटें आई है। दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
इस मारपीट का वीडिया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और घटना बाद से यह वीडियो भी सोशल मीडिया में बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि आदतन बदमाश योगेश तिवारी के खिलाफ मस्तूरी थाना में पहले से ही 307 का मामला दर्ज है और जमानत में छूटकर आते ही आरोपी ने एक और घटना को अंजाम दे दिया है। तोरवा थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण को जांच में ले लिया है।
यहां देखे वीडियो…
