उधारी लेनदेन को लेकर लायसेंसी पिस्टल से किया फायर, भूतपूर्व सैनिक पर एफआईआर, आरोपी गिरफ्तार, लायसेंसी पिस्टल, 5 जिंदा राउंड व घटनास्थल से एक खाली खोखा जप्त

by Kakajee News

रायगढ़। उधारी रकम लेनदेन को लेकर कुपित एक भूतपूर्व सैनिक के द्वारा लेनदार पर अपनी लायसेंसी पिस्टल तानते हुए फायर करने का मामला सामने आया है। पुसौर क्षेत्र में घटित इस घटना के बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को मय पिस्टल गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल थाना पुसौर में ग्राम पुटकापुरी में रहने वाला रोहित पटेल (उम्र 37 वर्ष) गांव के डमरूधर मिश्रा के विरूद्ध उस पर पिस्टल से गोली चलाने को लेकर लिखित आवेदन दिया गया। थाना प्रभारी पुसौर द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को मामले से अवगत कराया गया तथा उनके मार्गदर्शन पर पुसौर पुलिस तत्काल रिपोर्टकर्ता के साथ मौके पर जाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षक कर गवाहों से पूछताछ किया गया।

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 3 साल पहले डमरूधर मिश्रा से 10,000 रूपये लिया था जिसे ब्याज सहित पूरा पैसा दे दिया हूँ । इसके बाद भी डमरूधर मिश्रा 1,000 रूपये और मांगता है। 30 अक्टूबर को सुबह जब गांव के जय पान भण्डार में बैठा था लगभग 11 बजे डमरूधर मिश्रा पान ठेला के पास आया और रूपये दो कहकर धमकाने लगा जिसे क्यों पैसे दूंगा कहने पर डमरूधर मिश्रा जान से मारने की धमकी देकर पिस्टल से फायर कर दिया, झुककर अपने आप को बचाया।

पुसौर पुलिस रिपोर्टकर्ता के आवेदन पर आरोपी डमरूधर मिश्रा के विरूद्ध धारा 307 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया। आरोपी से उसके लायसेंसी 0.32 उउ पिस्टल, 5 जिंदा राउंड और घटनास्थल से एक खाली खोखा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया, जहां से आरोपी को 14 दिवस न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Related Posts