रायगढ़। जिले में लगातार बढ़ते औद्योगिकीकरण के कारण यहां पिछले कुछ वर्षो के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा देखा गया है। इसी तरह की एक घटना में कल शाम भारी वाहन के चालक ने तेज गति से वाहन चलाकर वाहन को आंगनबाड़ी में घुसा दिया और आंगनबाड़ी के बाउण्ड्रीवाल को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के समय गाड़ी के चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 7 बजे ट्रेलर क्रमांक ओडी 16 ए 9445 का चालक जेपीएल तमनार में माल खाली कर अपने गंतव्य की ओर वापस जा रहा था। इसी दौरान वाहन का चालक तेज रफ्तार वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और भारी वाहन तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुरूसलेंगा आंगनबाड़ी के बाउण्ड्रीवाल से जा टकराई।
वाहन चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली मगर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि यह दुर्घटना रविवार की शाम घटित हुई।
रविवार अवकाश का दिन होनें के कारण तथा शाम के वक्त हुई दुर्घटना के चलते उस वक्त आंगनबाड़ी में कोई नही था अन्यथा कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
रविवार होनें की वजह से यहां पहल पहल नही थी। अन्य दिनों में यहां आंगनबाड़ी के बच्चे खेलते रहते है और उस समय यह घटना घटित होती तो निश्चित रूप से यहां जनहानि की घटना घटित हो सकती थी, इस बात से इंकार नही किया जा सकता।