रायगढ़। शहर के गोवर्धनपुर मार्ग में पिछले कुछ दिनों एक विद्युत खंबा इस मार्ग में स्थित स्कूल के छात्रों के अलावा इस मार्ग के कालोनी वासियों के लिए खतरा बना हुआ है, जहां कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है। इस मामले की शिकायत विद्युत में होने के बावजूद विभाग के द्वारा लापरवाही बरतते हुए कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों में भय का माहौल बना हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शहर के गोवर्धनपुर क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक रिहायशी कालोनी है। साथ ही इस क्षेत्र में शालिनी स्कूल संचालित हो रही है। जहां इस क्षेत्र के कालोनी के बच्चों के अलावा शहर के कई गली मोहल्लों के बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण करने पहुंचे हैं। साथ ही साथ यह मार्ग एक दर्जन से अधिक गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ता है। परंतु वर्तमान परिदृश्य में इस मार्ग में सफर करना खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि इस मार्ग में ठीक स्कूल के सामने जहां अभिभावक अपने बच्चो को स्कूल से घर ले जाने पहुँचते हैं वहां एक विद्युत पोल गिरने के हालात में पहुँच चुका है। जहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
यूं तो शालिनी स्कूल मार्ग में 24 घंटे भारी वाहनों का रेलमपेल लगा रहता है। वाहनों की इसी आवाजाही के कारण सड़क किनारे लगा एक विद्युत पोल पिछले कुछ दिनों से दुर्घटनाग्रस्त हो कर झुका हुआ जिसके विद्युत तार भी झुके हुए हैं जो किसी अनहोनी घटना की ओर इशारा कर रहे ।
इस क्षेत्र के लोगों के अलावा स्कूली छात्रों के परिजनों ने बताया कि नि:संदेह इस जगह में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है, जिसकी वजह एक साथ कई जाने जा सकती है।चूंकि यहां स्थित स्कूल में अलग-अलग क्षेत्रों के सैकड़ो बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, स्कूल छुट्टी के वक़्त परिजन भी बच्चो को लेने यहां पहुँचते हैं। इसके अलावा इस मार्ग के कालोनीवासियों सहित अलग-अलग गांव के ग्रामीण भी इसी मार्ग से रोजाना आना जाना करते हैं। ऐसे में विद्युत खंबे को देखकर लगता है कि ये किसी भी वक़्त गिर सकता है। जिसके चपेट में आने से कई बेगुनाहों की असमय जान जाने का खतरा भी यहां बना हुआ है।
इस क्षेत्र के लोगों ने यह भी बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्होंने इस क्षेत्र में उत्पन्न हो रही इस खतरे के बारे के विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने का प्रयास किया गया। परंतु इसके बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस खतरे से ज़रा भी फर्क नही पड़ता। विद्युत विभाग समय समय पर मेंटेनेंस के नाम पर शहर में विद्युत आपूर्ति बंद कर अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रही है। पिछले दिनों विद्युत विभाग की लापरवाही से ही जूटमिल क्षेत्र में एक युवक की जान चली गई। इसके बावजूद विद्युत विभाग को इस घटना से सबक नहीं मिल सका है।