NR उद्योग समूह पर आई टी की रेड, घर, कार्यालय के साथ साथ उद्योगों में भी शुरू हुई जांच,छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी पड़े हैं छापे

by Kakajee News

रायगढ़। ED की ताबड़ तोड़ छापेमारी के बाद अब इनकम टैक्स विभाग की टीम ने भी अपना अभियान तेज कर दिया है।आजतक को मिली जानकारी के अनुसार आज

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बड़े उद्योग समूह  एन आर इस्पात ग्रुप में इनकम टैक्स विभाग ने आज तड़के समूह के सभी प्रतिष्ठानों में एक साथ छापा मार कार्यवाही की है।ये ग्रुप जिले में जिन्दल समूह के बाद सबसे बड़ा समूह है।आजतक को आई टी के सूत्रों ने बताया कि 100 से अधिक अधिकारी व सहयोगियों ने एक साथ एन आर ग्रुप के खरसिया मार्ग पर स्थित घर, कार्यालय के साथ सराईपाली, बंजारी रोड स्थित उद्योग के अलावा कई अन्य जगहों पर एक साथ दबिश दी है।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस समूह के निर्देशक संजय अग्रवाल और उनके भाइयों के नाम से पंजीकृत ये उद्योग समूह स्टील, आयरन का निर्माण करता है।आज सुबह पांच बजे भोपाल, दिल्ली सहित अन्य राज्यो के इनकम टैक्स के अधिकारियो  की टीम आय से अधिक संपत्ति के अलावा कई गड़बड़ियों की शिकायत पर जांच कर रही है।टीम के बड़े अधिकारी सुबह से ही संजय अग्रवाल के घर घर के पास के कार्यालय सहित ग्रुप के  आधादर्जन उद्योग में भी  आयकर विभाग की टीम  पहुँची है।

बताया जाता है कि इस समूह के एक बड़े कर्मचारी को जांच टीम ने अपने  राडार में लिया है चूँकि कम्पनी के केश लेनदेन में बड़े पैमाने पर कालेधन का उपयोग होने की शिकायत भी इनकम टैक्स विभाग को मिली थी।आज सुबह 5 बजे  आयकर विभाग की बड़ी टीम जिसमे 45 से अधिक अधिकारी केवल घर व कार्यालय में ही डटे हुए हैं।

एक अन्य जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम इस ग्रुप में बीते चार साल के भीतर तीसरी बार छापा मारने  पहुँची है ।बार बार ऐसे छापे को लेकर भी जनचर्चा जोरो पर है कि विभाग हर बार इस उद्योग को ही क्यों निशाना बना रहा है।बहरहाल आयकर विभाग की ये जांच आने वाले कई दिनों तक चलेगी इससे इंकार नहीं किया जा सकता। विभागीय सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की अलग अलग  टीम बिलासपुर, जांजगीर चाम्पा, रायपुर सहित कई जगहों पर भी कार्यवाही कर रही है।

Related Posts