07 साल की बच्ची ने रचा नया कीर्तिमान, फतह की 13500 फीट उत्तर काशी देवक्यारा, वाईएचएआई नेशनल हिमालयन ट्रैकिंग कम ट्रेनिंग एक्सपेडिशन देवक्यारा का आयोजन

by Kakajee News

जब इंसान कुछ करने को ठान लेता है तो फिर कुछ नामुमकिन नहीं रह जाता। कुछ ऐसा ही साबित कर दिखाया है रायपुर शहर की साथ साल की बेटी श्रावणी दूबे ने। श्रावणी ने ट्रैकिंग में अपना कीर्तिमान रच दिया है। इस बिटिया ने ट्रैकिंग करते हुए 13500 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। रायपुर के आस्था ग्रीन निवासी श्रावणी के पिता सक्षम दूबे ने बताया कि बीते दिनों उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के देवक्यारा में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ट्रैकिंग का आयोजन किया था। इसमें 28 पार्टिसिपेट्स ने भाग लिए थे.. जिसमे सबसे कम उम्र की सात वर्षीय श्रावणी दुबे ने भी हिस्सा लिया। बता दें की श्रावणी ट्रैकिंग करते हुए इतनी ऊंचाई तक पहुंचने वाली मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की पहली बच्ची है, जिन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। श्रावणी अपने पिता के साथ ट्रैकिंग पर पहुंची थीं और बखूबी इस मुहिम को सफलता पूर्वक पूरा भी की।
इस नेशनल हिमालयन ट्रैकिंग कम ट्रेनिंग एक्सपेडिशन देवक्यारा 8 से 15 मई तक चलाया गया, जिसमें देशभर के 28 युवा शामिल हुए। इसमें श्रावणी के पिता भी शामिल हुए, जिन्होंने अपनी बेटी को भी साथ ले लिया। पहले तो आयोजक ने श्रावणी को इस अभियान में शामिल करने से मना कर दिया। इसके बाद काफी मनाने के बाद आयोजकों ने श्रावणी के मां व पिता से लिखित में उसकी जिम्मेदारी लेने कहा, क्योंकि अभियान में शामिल होने की न्यूनतम उम्र ही करीब 15 वर्ष थी। ऐसे में ट्रैकिंग में कोई भी अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी पिता की होगी

 

घर पर ही दिया ट्रैकिंग का प्रशिक्षण
श्रावणी के पिता बताते हैं कि जब श्रावणी को पता चला कि मैं ट्रैकिंग पर जा रहा हूं तो वो भी आने का जिद्द करने लगी। ग्रुप मेंबर और संगठन की मंजूरी के बाद उसे भी शामिल कर लिया। हालांकि बच्चन से ही श्रावणी ऐसे गतिविधियों में भाग ले रही है इन्हे घर से ही तैयार किया गया और इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। घर के सीढ़ियों पर इसके लिए रिहर्सल करवाया गया। क्योंकि ट्रैकिंग के समय अपना लेगेज लेकर चलना होता है इसलिए उन्हें भारी सा बैग देकर आठ मंजिला सीढ़ियों से ऊपर नीचे करवाया जाता था इसके  साथ ही  3 साल की उम्र में श्रावणी ने तैराकी भी सीख ली थी। इसके बाद 13500 फीट की ऊंचाई पर पहुंच कर कीर्तिमान रची ।

Related Posts