सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिन्दगढ़ थाना क्षेत्र में दो दिन पहले जादू-टोने के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई। परिजनों के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उक्त घटना की जांच पड़ताल शुरू की गई। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी 06 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। वही विगत एक महीने के अंदर जादू-टोने के शक में हत्या की दूसरी घटना सामने आई है।
छिन्दगढ़ क्षेत्र के ग्राम चैपेल निवासी चितरू बघेल के द्वारा थाना छिन्दगढ़ रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 07 नवम्बर की रात्रि लगभग 08 बजे उनके पिता लक्ष्मण बघेल को घर में आकर आरोपियों द्वारा जादू-टोना के शक में गाली-गालौज कर लात-डण्डा से मारपीट कर हत्या कर दिया गया।
घटना के संबंध में छिन्दगढ़ थाना में धारा 147, 148, 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रकरण में संलिप्ता आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के मार्ग दर्शन में एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार के पर्यवेक्षण में छिन्दगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक एकेश्वर नाग के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया। गठित जांच टीम द्वारा ग्राम चैपेल में दबिश देकर घटना के चश्मीद गवाहों के मुताबिक घटना के चंद घण्टे के भीतर सभी 06 आरोपियों गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार सुकलू राम पिता मुड़ाराम उम्र 40 वर्ष, पांडरूराम बघेल पिता बुजू उम्र 50 वर्ष, रामा बघेल पिता बुजू बघेल उम्र 47 वर्ष, दुलारू बघेल पिता बुदा उम्र 22 वर्ष, गंगाराम बघेल पिता सोमा राम उम्र 28 वर्ष, देवा राम बघेल पिता मुड़ा सभी निवासी ग्राम चैपेल थाना छिन्दगढ़ जिला सुकमा को पकड़ा गया। पुछताछ में आरोपियों द्वारा लक्ष्मण बघेल को हत्या करना स्वीकार किया एवं उनके द्वारा हत्या में प्रयोग किया डण्डे को जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 नवम्बर को गिरफ्तार कर बुधवार को सुकमा न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।