Raigarh News: मरीन ड्राइव की सड़क खोदकर सिटी बस डिपो पाटी जा रही मिट्टी, छुट्टी के दिन का फायदा उठाते हुए ठेकेदार खुद मरीन ड्राइव को खोदकर मिट्टी चोरी कर रहा?कथित ठेकेदार को आखिर किस का संरक्षण??

by Kakajee News

रायगढ़:- आज रविवार छुट्टी के दिन केलो नदी के किनारे मैंने ड्राइव सड़क की मिट्टी खोदकर सिटी बस स्टैंड डिपो में मिट्टी पाटे जाने का अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है! सिटी बस डिपो में गाड़ियों के खड़े होने के लिए मिट्टी पाटने की जरूरत थी जिसके लिए कथित ठेकेदार आनंद नामक व्यक्ति के द्वारा जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर भेज कर मरीन ड्राइव को ही खोद डाला गया है!!

Raigarh News: रविवार छुट्टी के दिन इस तरह से मरीन ड्राइव को खोदे जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर किस आधार पर इसमें ड्राइव को खोदा गया क्या संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग से इसकी अनुमति ली गई है या छुट्टी के दिन का फायदा उठाते हुए ठेकेदार खुद मरीन ड्राइव को खोदकर मिट्टी चोरी कर रहा है?

ज्ञात हो कि बारिश के दिनों में केलो नदी के किनारे स्थित मरीन ड्राइव डूबने लगता है तथा राजस्व की हानि भी हुई है डुबान को देखते हुए केलो नदी के किनारे स्थित मरीन ड्राइव सड़क को ऊंचा करने हेतु जिला कलेक्टर के द्वारा पुल पुलिया से पीडब्ल्यूडी और निगम को निर्देशित किया गया था!

Raigarh News: अब जिला प्रशासन क्या जयपुर में ही मरीन ड्राइव को ऊंचा करने के लिए आदेश निर्देश जारी हुए हैं तो आखिर किस आधार पर मरीन ड्राइव की सड़क को खोदकर मिट्टी चुराई आ रही है???

Related Posts