CRIME NEWS: धारदार हथियार से युवक की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, इस वजह से दिया था घटना को अंजाम…….

by Kakajee News

रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्रांतर्गत नया तालाब पास एक व्यक्ति की धारदार हथियार के वार से गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गुढ़ियारी को आरोपियांें की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल जाकर देखने पर पाया गया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है जिसके शरीर पर धारदार वस्तु से मारकर वार किया गया है।

मृतक के संबंध में पूछताछ करने पर मृतक की पहचान मोहन साहू पिता स्व. आशा राम साहू उम्र 32 साल निवासी नया तालाब गुढ़ियारी के रूप में की गई साथ ही टीम के सदस्यों को पूछताछ में यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक मोहन साहू का 02 माह पूर्व नया तालाब निवासी अनिल महतो से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।


जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनिल महतो की पतासाजी करते हुए अनिल महतो को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अनिल महतो द्वारा बताया गया कि लगभग 02 माह पूर्व मृतक मोहन साहू विवाद करते हुए अपना थूक उसे चटवाया था इसी बात से क्षुब्ध होकर वह अपने साथी पुखराज पटेल उर्फ राजू एवं अरविन्द देवर के साथ मिलकर मोहन साहू की हत्या करने की योजना बनायी तथा योजना के अनुसार घटना दिनांक को तीनों आरोपियों ने मिलकर घटना स्थल नया तालाब पास मौका पाकर अपने पास रखें चापड़नुमा हथियार से मोहन साहू पर ताबड़तोड वार कर उसकी हत्या कर दिये एवं फरार हो गये।


तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चापड़नुमा हथियार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में धारा 302, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

Related Posts