रायगढ़-सारंगढ़। नवगठित सारंगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले बरमकेला क्षेत्र के जंगलों में पिछले कुछ महीनों से एक तेदुंआ द्वारा लगातार मवेशियों व बकरियों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बनाया जा रहा है। गत तीन माह पहले भी दो तेदुएं ने यहां दस्तक दी थी और आतंक मचाते हुए अपनी उपस्थिति से क्षेत्र के ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया था। इसी क्रम में दो दिन पहले बरमकेला-सारंगढ़ मार्ग में सड़क किनारे एक तेंदुओं का घुमते देखा गया है, जिसका वीडियो सामने आने के बाद इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ के वनपरिक्षेत्र बरमकेला के अंतर्गत आने वाले मारोदरहा विश्वासपुर बीट मुख्यालय के आसपास के जंगल में पिछले दिनों एक एक तेंदुआ के द्वारा जंगल में घूम रहे मवेशियों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बनाया गया था साथ ही लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। आलम यह है कि गोमर्डा क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गांवों में अब तेंदुआ के बढ़ते आतंक से गांव के ग्रामीण भयभीत हो गए हैं।
एक जानकारी सामने आई है कि 12 नवंबर की रात तकरीबन साढ़े 11 बजे राहगिरों ने बरमकेला घाटी में सड़क किनारे एक तेदुंआ को विचरण करते देखा। तेंदुआ को लेकर जो जानकारी मीडिया के पास आई है उसके अनुसार सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े अपने एक कार्यक्रम के दौरान बरमकेला से सारंगढ़ लौटते समय बरमकेला घाटी में तेंदुआ को देखा और स्वयं के मोबाईल से उसका वीडियो भी बनाया गया है।
बरमकेला-सारंगढ़ क्षेत्र के जंगलों में तेंदुए की दस्तक मात्र की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी और अब सड़क किनारे तेंदुआ को देखे जाने के बाद से इस मार्ग से देर रात अपना काम धाम निपटाकर अपने घर जाने वाले राहगिर भी तेंदुआ को लेकर भयभीत होनें लगे है।