देर रात अंधेरे में महिला व बच्चे की हत्या के बाद लाश को जलाने का हुआ प्रयास, नेतनागर में मचा हडकंप, पुलिस ने जब्त की दोनों अधजली लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

by Kakajee News

रायगढ़। जिले की ओडिसा सीमा से लगे ग्राम नेतनागर में देर रात उस वक्त खलबली मच गई जब वहां रखे पैरे में अचानक आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते गांव वालों ने जब आग को बुझाने का प्रयास किया तब देखा कि उसमें एक महिला और एक बच्चे की लाश जल रही थी। एक साथ दो लोगों की लाश पैरा में आग लगाकर हुई इस घटना की जानकारी गांव वालों ने तत्काल जूटमिल पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को   70 प्रतिशत जली हुई अवस्था में जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं प्रारंभिक जांच में इसे दोहरे हत्याकांड का मामला माना है।

रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम नेतनागर में जब कार्तिक पूर्णमा का मेला चल रहा था तब वहां के गांव वाले जाग रहे थे। देर रात तीन बजे सड़क से लगे एक खेत के किनारे पैरे में अचानक आग की लपटे उठते देखकर गांव वालों में खलबली मच गई और जब मौके पर लोग पहुंचे तो देखा कि एक महिला व 12 साल के बच्चे की लाश उसमें जल रही थी। प्रत्यक्षदर्शी ने इस संबंध में बताया कि देर रात करीब ढाई बजे पूजा पाठ के दौरान जब कुछ लोग नहाने जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि पैरा में आग लगी है। जिसके बाद गांव के ग्रामीणों ने मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया तब उन्होंने देखा कि बगल में दो लाश पड़ी हुई थी। गांव के ग्रामीणों ने देखा कि कुछ लोगों को कार से ओडिसा की ओर भागते हुए देखा भी गया है।

महिला और बच्चे की लाश पैरे में आग लगाकर जलाने की घटना पर जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक ने भी प्रारंभिक जांच के दौरान इस घटना को हत्या माना है। बातचीत के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात करीब 3 बजे जूटमिल थाने में सूचना मिली कि नेतनागर गांव में पैरावट में आग लगी है और उसमें महिला और बच्चे की लाश मिली है। अज्ञात लोगों के द्वारा दोनों की हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिये शव यहां लाकर जलाने का प्रयास किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। आसपास के जिलों के अलावा अन्य राज्यों के पुलिस को इस घटना अवगत करा दिया गया है।

बहरहाल महिला व बच्चे की पहचान का पता लगाने के लिये पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के अलावा मौके पर मिले सबूतांे के आधार पर जांच में जूट गई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। चूंकि उसमें महिला व बच्चे की हत्या करने का समय पता लगने के बाद पुलिस की जांच और तेज हो जाएगी।

Related Posts