EVM में हो सकती है छेड़खानी, भाजपा नेताओं ने जताया अंदेशा

by Kakajee News

रायगढ़ । रायगढ़ विधानसभा के चुनाव संचालक विजय अग्रवाल, जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल एवं इलेक्शन एजेंट मुकेश जैन ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेश की काँग्रेस सरकार को इस चुनाव में प्रदेशवासियों ने पूरी तरह नकार दिया है और उन्हें अपनी पराजय का आभास हो चुका है। अतः भूपेश बघेल शासन काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी किये जाने की तैयारी में है। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार ई वी एम मशीन, पोस्टल बैलेट पेपर से छेड़खानी एवं मतगणना का चार्ट तैयार करने में हेरा-फेरी करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ऐसे किसी भी प्रयास का पुरजोर विरोध करेगी तथा इस दुष्प्रयास में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा।

भाजपा इस तरह के प्रयासों को विफल करने के लिये सजग है। पार्टी आने वाली तीन तारीख तक वोटिंग मशीन की निगरानी तथा मतगणना के दौरान गड़बड़ी को रोकने की दिशा में विशेष रणनीति बना रही है। आवश्यकता पड़ने पर जिला निर्वाचन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया जायेगा। भाजपा चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह करती है कि वे भूपेश सरकार के दबाव में न आयें तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने संबंधी उनके किसी भी नाजायज आदेश को स्वीकार न करें। भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं व आम जनता से अपील की है कि वे मतगणना में किसी भी तरह की गड़बड़ी के विरुद्ध आवाज बुलंद करे और मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का सतत दौरा कर निगरानी सहयोग करें।

Related Posts