Raigarh News : जन्माष्टमी मेला पर कृष्ण की भक्ति में डूबा शहर, नयना भिराम आकर्षक झांकियां लोगों को कर रही आकर्षित

by Kakajee News

रायगढ़। जिले के ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेला पर इस बार पूरा शहर कृष्ण की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। एक तरफ जहां गौरीशंकर मंदिर तथा श्याम बगीची में नयमा भिराम आकर्षक झांकियों की प्रदर्शनी लगाई गई है और प्रतिदिन यहां प्रसाद का वितरण भक्तों के बीच हो रहा है तो वहीं जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया है। यही नही मेला देखने आने वाले लोग इस वर्ष लगने वाले दो-दो मीना बाजार का भी लुत्फ उठा रहे हैं।


दो साल के कोरोनाकाल के साय के बीच जन्माष्टमी पर्व पर प्रतिबद्ध के बाद इस वर्ष लगने वाले जन्माष्टमी मेले को देखने के लिये लोग दोगुने उत्साह से शहर पहुंचे हैं। पिछले तीन दिनों से शहर के भीतर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ती ही जा रही है। आलम यह है कि शहर के भीतर का माहौल कृष्णमय सा हो चला है। एक तरफ जहां गौरीशंकर मंदिर को आकर्षक विद्युत झालरों से सजाकर यहां आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया है तो दूसरी ओर श्याम बगीची में भी नयमा भिराम और आकर्षक झांकियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। मेले में यातायात को व्यवस्थित करने के लिये पुलिस और यातायात की टीम सतत लगी हुई है। वहीं आज जन्माष्टमी के दिन शहर के सुभाष चैक, गल्र्स कालेज के सामने तथा लालटंकी चैक में दही हांडी का आयोजन किया गया।


जगह-जगह हुआ भंडारे का आयोजन
शहर के स्टेशन चैक गुजराती पारा की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। आज सुबह सबसे पहले भगवान श्री कृष्ण की आरती तथा पूजा अर्चना पश्चात प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया। इस दौरान महापौर जानकी काटजू, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, जिला कांगे्रस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जेठूराम मनहर, अनिल चीकू तथा नगर कोतवाल मनीष नागर की उपस्थिति रही। तो वहीं पूरे दिन भर चले भंडारे में लगभग सात हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण में मोहल्ले के नारायण घोरे, कुलदीप नरसिंग, सतपाल घोर, राजेश पंचाल,  दुर्गेश घोरे, चंदन टांक, राहत टांक, शनि पंचाल, शिवम घोरे, अखिलेश नरसिंग, बबूल, अर्जुन सोनकर, आशिष पंचाल, निक्की साहू, नारायण घोरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसी तरह गौरीशंकर मंदिर रोड़ में कापी निर्माता संघ की ओर से दो दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसे सफल बनाने में पुरूषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, शिव कुमार गोविंद कापी, महेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता सीमा पेपर, इस भंडारे में दो दिनों में 15 से 20 हजार लोगों ने चावल सब्जी और खिचडी का प्रसाद ग्रहण किया है। वहीं गौरीशंकर मंदिर के सामने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के सौजन्य से भी आज जन्माष्टमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें 15 से 20 हजार लोगों के द्वारा प्रसाद ग्रहण करने का अनुमान है। गौरीशंकर मंदिर युवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में मन प्राण से जुटे हुए हैं। यही नही पूर्व विधायक विजय अग्रवाल भी भंडारे की सतत निगरानी में लगे हुए हैं।

Related Posts