केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड पुर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह एवं श्याम बिहारी जायसवाल के नामांकन में हुए शामिल, भाजपा को मिला भव्य जन सैलाब का समर्थन

by Kakajee News

मनेंद्रगढ़।‌ भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा मनेंद्रगढ़ के प्रत्याशी श्याम बिहारी जयसवाल एवं विधानसभा भरतपुर सोनहत की प्रत्याशी रेणुका सिंह के समर्थन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चैनपुर के समीप आयोजित आम सभा में दिखाई दिए, जहां कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र आम जनता एक बड़े जन सैलाव के रूप में दिखाई दी, जहां तक नज़रें गईं, भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों को विधानसभा चुनाव में तय भाजपा विजयी भाजपा के नारे लगाते देखा गया, और तो और भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशियों को मिला क्षेत्रवासियों का अपार जनसमर्थन, जिस पर खुले मंच से ही अर्जुन मुंडा ने इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के विजयी होने के सम्पूर्ण संभावनाएं बताईं, साथ ही अर्जुन मुंडा ने खुले मंच से बयान दिया कि जिस तरह इन पांच सालों में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार ने जनता को गुमराह किया बरगलाया और अपने किए वादों से मुकरे, कहीं अवैद्य कारोबारों में बढ़ोतरी देखी गई तो कहीं जनता के ही पैसों का बंदरबांट कर केंद्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया नहीं गया जिस पर इस जन सैलाव को देखते हुए जनता की मंशा का आंकलन लगाया जा सकता है कि जनता इस विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने का पूरा मन बना चुकी है और इस बार सम्पूर्ण बहुमत से भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने की पूरी तैयारी में है।

श्याम बिहारी जयसवाल ने भी उद्बोधन देते हुए अपने बयान में कहा कि विधानसभा मनेंद्रगढ़ में जिस तरह जनता के साथ कांग्रेस सरकार ने सिर्फ धोखेबाज की और जनता को उनके अधिकारों से समस्त लाभकारी योजनाओं से वंचित रखा गया, कहीं जनहित संबंधित योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार तो कहीं आपसी बंदरबांट में ही कांग्रेस सरकार विलीन रह गई ना घरों तक नल से जल पहुंचाए गए ना ही अवैद्य कारोबारों पर कोई रोकथाम लगाई गई, और केंद्र की भाजपा सरकार ने जो तमाम विकास कार्यों की सौगात जनता के लिए जनता के समक्ष रखा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार ने उन तमाम योजनाओं से इन पांच सालों में सिर्फ अपनी जेबें भरीं, जिस पर अब विधानसभा मनेंद्रगढ़ में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार यहां के लोगों के मनोदशा एवं दिशा पर आधारित भी है और सरकार भी बना रही है।

जिसके बाद केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा भरतपुर सोनहत से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने उद्बोधन देते हुए कहा कि मेरा निर्णय अटल है और मैं अपने घर से चुनाव लड़ रही हूं, विधानसभा भरतपुर सोनहत मेरा माईका है और यहां की जनता मेरा अपना परिवार है, इन पांच सालों में मेरे परिवार के साथ मेरे लोगों के साथ जो दुराचार एवं अन्याय हुआ है, जिस पर भाजपा ने विधानसभा भरतपुर सोनहत की कमान मेरे हाथों सौंप दी है, और इस विधानसभा चुनाव में मैं अपने ही घर से लड़ कर जीतते हुए अपने लोगों के अधिकारों को उन तक पहुंचाऊंगी और इन पांच सालों में मात्र भुमि पूजन कर जनता को बरगलाने एवं धोखे में रखने वाली सरकार को जनता आईना दिखाएगी और भाजपा विधानसभा भरतपुर सोनहत में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी, मुझे पूरा विश्वास है कि विधानसभा भरतपुर सोनहत की जनता जिसने मुझे हमेशा अपना माना है, मुझे इस बार पूरा मौका देगी कि मैं अपने लोगों की तन मन से सेवा कर सकूं। जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों ने जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कलेक्टर में नामांकन फार्म भरा और जन सैलाव की उमड़ती भीड़ इनके समर्थन में अंत तक बढ़ते ही नज़र आई।

Related Posts