जमीन विवाद के चलते पिता की हत्या, आरोपी ने थाना किया में आत्मसमर्पण

by Kakajee News

धमतरी। जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां पुत्र ने अपने ही पिता को जमीन विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया। वहीं आरोपी पुत्र ने इसके बाद मगरलोड थाना पहुंचकर खुद आत्मसमर्पण कर दिया। इस वरदान के चलते पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
बताया गया कि मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव के रहने वाले भागीरथी साहू कि अपने पिता के साथ पिछले कुछ सालों से जमीन को लेकर वाद विवाद चल रहा था। इस दौरान 24 दिसंबर को पिता पुत्र के बीच फिर से विवाद हो गया। जिस पर आरोपी इतना आकर्षित हो गया कि घर के बाहर निर्माण कार्य में उपयोग हो रहे फावड़ा को उठाकर अपने पिता जनक साहू उम्र 70 वर्ष के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। जिसके चलते जनक साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
वही आरोपी पुत्र ने अपने पिता की हत्या करने के बाद मगरलोड थाना पहुंचकर अपने पिता की हत्या करने की बात कहते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, वहीं आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।

Related Posts

Leave a Comment