जिंदल में फिर हुआ हादसा…! डीआरआई टू में गैस पाइप फटी, मची भगदड़, पांच झुलसे, दो गंभीर, अस्पताल में उपचार जारी

by Kakajee News

रायगढ़. जिले के पतरापाली क्षेत्र में स्थित जिंदल स्टील एण्ड पावर प्लांट के डीआरआई टू में अचानक गैस पाइप फटने से वहां काम कर रहे एक दर्जन श्रमिक चपेट मंे आ गए जिनमें पांच श्रमिक गैस से झुलस गए। इनमें दो की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार सभी का इलाज जिंदल के ही ओपी फोर्टिस अस्पताल में किया जा रहा है।


कोतरा रोड़ थाना प्रभारी गिरधारी साव ने इस संबंध में आज बताया कि यह घटना कल शाम साढ़े 4 बजे की है और डीआरआई टू में काम करने के दौरान अचानक एक गैस पाईप की लाईन फट गई जो आक्सीजन पाइप लाईन थी। इसके चलते वहां काम कर रहे कुछ श्रमिक झुलस गए हैं। जिन्हें जिंदल प्रबंधन द्वारा ही ओपी फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतरा रोड़ थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया कि घटना की जानकारी उन्हें कल शाम 6 बजे के करीब मिली। इसके लिये एक टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। मजे की बात यह है कि इस घटना की जानकारी पुलिस को काफी देर बाद दी गई और अभी तक कोतरा रोड़ थाना प्रभारी के पास झुलसे श्रमिकों के नाम तक नही है और हादसे पर पर्दा डालने के लिये प्रबंधन ने भी चुप्पी साध रखी है।


बहरहाल देखना यह है कि जिंदल उद्योग परिसर के भीतर घटी इस घटना को लेकर पुलिस व औद्योगिक सुरक्षा विभाग जांच के बाद किस पर कार्रवाई करता है।

Related Posts