चोरी के दो मामलों का खुलासा, दो आरोपी पकड़ाए, शातिरआना अंदाज में छुपाया था माल…पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायपुर। चोरों के द्वारा लवकुश एग्रो-इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में धावा बोलकर तीन सौ से अधिक कांसा के लोटा पर हाथ साफ कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए दो आरोपियों को 12 घंटे के अंदर दबोचते हुए चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 01 दिसंबर को प्रार्थी प्रार्थी लव अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके लवकुश एग्रो – इंडस्ट्रीज फैक्ट्री रावांभाठा से किसी अज्ञात चोर द्वारा फैक्ट्री के पीछे का ताला को तोड़कर फैक्ट्री में रखे 01 किलो ग्राम साईज के 200 नग एवं आधा किलो ग्राम साईज के 160 नग कांसा के लोटा कुल 360 नग किमती 96000 रूपये को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457,380,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर द्वारा सभी चोरी के प्रकरणों में गम्भीरता पूर्वक विवेचना कर आरोपीयो की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी संबंध में निर्देश दिया गया है।


अति पुलिस अधीक्षक शहर व क्राइम व श्रीमान नगरपुलिस अधीक्षक उरला के मार्गदर्शन में खमतराई टीम द्वारा विचेचना की जा रही है विवेचना दौरान लगाये गये मुखबीर से सूचना कि मिला कि रावांभाठा के परदेशी पटेल व ओमप्रकाश देवार फैक्ट्री एरिया रावांभाठा में रात्रि में चोरी किये है कि सूचना पर दोनो आरोपियो का पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रार्थी के फैक्ट्री मे चोरी करना बताये चोरी किये कुल 360 नग कांसा के लोटा किमली 96000 को 06 बोरी में रख कर गहरा नाला के पानी में डुबाकर छिपाकर रखना बताया।

आरोपियो के निशानदेही पर गहरे नाले पानी से उक्त माल को मशक्कत कर निकालकर बरामद की गई तथा आरोपियो द्वारा 21 नवंबर को गंगानगर भनपुरी निवासी राजू वर्मा के मकान में घुसकर चोरी करना बताये प्रार्थी राजू वर्मा पिता जोहन वर्मा साकिन गंगानगर भनपुरी के रिपोर्ट पर पूर्व में अपराध के 1000 22 धारा 380 भादवि पंजीबद्ध है।


चोरी गये मशरूका में से आरोपी परदेशी पटेल व ओमप्रकाश देवार के कब्जे से 1100 बरामद कर दोनो प्रकरणो में आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई।

Related Posts