रेलवे क्रासिंग पार कर रही कार को ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के तीन सदस्यो की मौत, 5 अन्य घायल, पढ़ें पूरी खबर

by Kakajee News

बलौदाबाजार। बीती रात रेलवे क्रासिंग पार कर रहे कार ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना सुहेला से लगे हथबंद रेलवे क्रासिंग पर घटित हुई।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात सुहेला से लगे हथबंद रेलवे क्रासिंग पर एक अल्टो कार पहुंची ही थी कि अचानक रेलवे लाईन में ट्रेन आ गई और फिर ट्रेन की जोरदार ठोकर से फिल्म अंदाज में कार दूर जा गिरी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार में 8 लोग सवार थे और ट्रेनकी ठोकर से एक बुजुर्ग बलौदाबाजार निवासी बाबूलाल 65 साल और उनकी बेटी ईश्वरी देवांगन 40 की मौत रात को ही हो गई थी जबकि आज सुबह बाबूलाल की बहू मंजू देवांगन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं इस दुर्घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि उनका परिवार आखिरी सावन सोमवार के अवसर पर सोमनाथ मंदिर भगवान शिव के दर्शन कर लौट रहा था। इस दौरान कार योगेश चला रहा था। इस दौरान वे सभी अपने रिश्तेदार से मिलने हिरमी की जाने लगे तभी रेलवे टैªक पार करते समय यह घटना घटित हो गई।


परिजनों ने यह भी बताया बीती रात घटित इस हृदयविदारक घटना में जहां उनके परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई वहीं चार सदस्य राहुल देवांगन, दियांश देवांगन, मालिक राम देवांगन गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका उपचार जारी है तथा कबीर और कार चला रहे योगेश को मामूली खरोंच आई है।

Related Posts

Leave a Comment