हिमाचल मे 300 यूनिट बिजली फ्री, भूपेश कका पहले छत्तीसगढ़ म तो देदेगा – सिरिल, छत्तीसगढ़ ह पूछत हे हमन एसना का पाप कर डरे हन भूपेश बघेल – भरत दुबे

by Kakajee News

रायगढ़। भूपेश बघेल आज हिमाचल में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा को लेकर छत्तीसगढ़ में बुरे फस गए हैं। आम आदमी पार्टी ने आज उनको घेरते हुए कहा कि भोला-भाला जान के हमको आधे बिजली बिल में ठग रहे हैं और वो भी नहीं मिल रहा है। प्रदेश सह-संगठन मंत्री व रायगढ़ जिला प्रभारी सिरिल धृतलहरे ने सीधे सवाल किया कि यहां तो भूपेश सरकार सिर्फ हाफ बिजली बिल दे रही है, वो भी आधा अधूरा है और बहुत सा हिला हवाला है।

इसके साथ ही महिलाओं को 15-15 सौ रुपए देंगे यदि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश चुनाव के बाद सरकार बनाती है तो यह भी घोषणा भूपेश बघेल ने की है। छत्तीसगढ़ ह पूछत हे हमन एसना का पाप कर डरे हन भूपेश बघेल जी, रायगढ़ जिलाध्यक्ष भरत दुबे ने सीधा सवाल दागा है।

भूपेश बघेल ने कांग्रेस की ओर से शिमला में प्रचार में कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और गरीब महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने सोमवार को यह घोषणा की। धनराशि की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वादों को पूरा करने के लिए राज्य के बजट में उपयुक्त प्रावधान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन वादों को पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा, जो जल्द ही जारी किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में संभवतः दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है।

इन घोषणाओं को लेकर पूरे प्रदेश में लोग भूपेश बघेल की व्यंगात्मक तौर पर वाह कहकर विरोध कर रहे है। सर्व साधारण छत्तीसगढ़ के आम जन का नाराज होकर यह कहना है कि भोला-भाला जान के हमको आधे बिजली बिल में न समझाना भूपेश कका। ये घोषणा भूपेश बघेल का दोहरा चरित्र उजागर करती है। गरीब महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी, ये भी बड़ा ही दोहरा मापदंड है।

छत्तीसगढ़ की जनता को अब सड़क पर आकर सरकार को बताना होगा कि भूपेश बघेल यहां आपकी सरकार जनता ने बनाई है और आप बाहर जाकर रेवड़ी बांट रहे है और छत्तीसगढ़ में जनता त्राहि त्राहि कर रही है, अब वादे अनुसार भूपेश बघेल को प्रदेश में पहले 300 यूनिट बिजली फ्री करना होगा और आम आदमी पार्टी प्रदेश की जन साधारण जनता के अधिकार के लिए सड़क की लड़ाई भी लड़ेगी और आने वाले दिनों में मूलभूत परिवर्तन लाने का प्रयास करेगी। बदलबाे छत्तीसगढ़।

Related Posts