रायगढ। विगत दिनों ओ पी जिंदल स्कूल रायगढ़ की इको क्लब इकाई मैना एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया रायगढ़ इकाई के संयुक्त प्रयास से संस्थापक दिवस (07 अगस्त 2022) के अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजित किया गया था । कार्यक्रम का आयोजन सुभाष पांडा, अजय जायसवाल, शैजू अब्राहम और सुश्री चंद्रा पारीक के नेतृत्व में किया गया।
इसमें विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल थे। अनुभवी सदस्यों एवं शिक्षकों द्वारा छात्रों को पौधों को लगाने का सही तरीका बताते हुए पर्यावरण का हमारे जीवन मे कितना महत्व है ये भी बताया ।यूथ हॉस्टल रायगढ इकाई के सदस्यों ने इस बात पर विशेष जोर देते हुए ये बताया कि आने वाले युवा पर्यावरण को कैसे संरक्षित कर सकते हैं।
यूथ हॉस्टल के सदस्यों को विद्यालय के कई शिक्षकों का भी सहयोग मिला । विद्यालय के प्राचार्य श्री आर के त्रिवेदी और प्रशासक श्री संजय देबनाथ के साथ साथ बहुत से सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय दिया उन सभी शिक्षकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में रायगढ़ इकाई के चेयरमैन प्रशान्त मिश्रा राज्य चेयरमैन एवं सेक्रेटरी संदीप सेठ के साथ ही श्री के. सुब्रमण्यम ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए इकाई द्वारा किये गए इस शानदार प्रयास के लिये भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया ।