भटकते हुए ग्रामीणों की नजर में आया दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन मिला

by Kakajee News

मानपुर। अंबागढ़ चौकी वनांचल के बस्तर सीमावर्ती शिवनी गांव में दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन मिला है। मानपुर उत्तर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवनी स्थित शीतला मंदिर के पास उक्त पेंगोलिन जिसे क्षेत्रीय भाषा मे शालखपरी कहा जाता है ये शाल खपरी रात में गांव के भीतर भटकते हुए ग्रामीणों की नजर में आया। दुर्लभ जीव के पाए जाने पर इलाके में कौतूहल से देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।


गांव की महिलाओं ने अन्य ग्रामीणों की मदद से उक्त पेंगोलिन यानी शालखपरी को रात लगभग 8 बजे पकड़ा। सुबह वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर मानपुर उत्तर वन परिक्षेत्र के वन अफसर व कर्मचारी गांव में पहुंचे। जहाँ ग्रामीणों ने शालखपरी को वन अमले को सौंप दिया। बहरहाल शालखपरी को मानपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित वन विभाग डिपो में रखा गया है।


मौके पर पहुंचे वन अफसर के मुताबिक शालखपरी को जंगल अथवा सुरक्षित स्थान में छोड़ा जाएगा। दूसरी ओर ग्रामीणों ने वन महकमे द्वारा बिना पंचनामा किये यूं ही इस बेशकीमती जंतु शालखपरी को अपने कब्जे में ले लेने को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। वहीँ ग्रामीणों ने मामले में उक्त जंतु को पकड़कर ईमानदारी से वन महकमे को सौपने वाले ग्रामीणों के सम्मान की उम्मीद भी जाहिर की है। बता दें ये दुर्लभ पेंगोलिन यानी शालखपरी तस्करों की दुनिया में भी बड़ा कीमती माना जाता है। हालांकि ये कीमती जंतु ग्रामीणों की सूझबूझ से स्मगलरों के चंगुल में फंसने से बच गया है।

Related Posts