रायगढ़। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा व धरमजयगढ़ इलाके के बीच स्थित कुडुमकेला, बेलपाली में बीते दो दिनों से एक दंतैल हाथी के दहशत के चलते शाम ढलते ही गांव में सन्नाटा पसर जाता है। इसको लेकर वन विभाग की टीम ने आसपास के आधा दर्जन गांव का अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। साथ ही साथ जंगली हाथी को खदेडने के लिये भी प्रयास किये जा रहे है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुडुमकेला, बेलपाली इलाके में अचानक अपने दल से भटककर एक दंतैल लगातार गांव के आसपास मंडरा रहा है और इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के आधा दर्जन गावं में दहशत का माहौल है। डर के मारे लोग घरों से बाहर नही निकल रहे हैं।
वन विभाग ने स्थानीय लोगों की सूचना पर इस दल से भटके हाथी की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिये टीम बना दी है लेकिन जंगली हाथी इस इलाके से बाहर नही जा रहा है। इसी के चलते वन विभाग की चिंता इस बात को लेकर है कि कहीं दल से भटका यह जंगली हाथी उत्पात मचाने के साथ-साथ जन हानि न कर दे।
फिलहाल कुडमकेला, बेलपाली से लगे आधा दर्जन गांव के लोग शाम ढलते ही घरों में दुबक जाते हैं, वहीं वन विभाग भी इस जंगली हाथी को खदेड़ने के लिये प्रयास कर रहा है और अभी उसे सफलता नही मिली है।