बोर्ड परीक्षा पर पसरिस्थिति अनुसार लिया जाएगा फैसला

by Kakajee News

बोर्ड परीक्षा पर कोरोना संकट के बादल छाने लगे हैं ,क्योंकि कोरोना के नए वेरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है | छत्तीसगढ़ में संक्रमण पहुंच सकता है , ऐसे में अभिभावकों को चिंता हो रही है कि बोर्ड परीक्षा का अब क्या होगा | पहले भी दो साल छात्रों को कोरोना के चलते ऑनलाइन परीक्षा दिलाना पड़ा था , जिसके चलते शिक्षा स्तर में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है | इस साल अगर ऐसा होता हो तो बच्चो के भविष्य का क्या होगा |


बहरहाल प्रदेश में कोरोना की संभावित लहर से निपटने के लिए तमाम तैयारियां हो रही हैं | स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हॉस्पिटल व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल भी किया गया है | बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाले माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के सचिव वी.के. गोयल ने बताया कि फिलहाल ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी जारी है,
परिस्थिति काल को देखते हुए फैसला लिया जाएगा | पहले भी कोरोना संक्रमण ज्यादा होने की स्थिति में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी, जिसका अनुभव है | दोबारा ये स्थिति निर्मित होती है तो परिस्थिति के अनुसार फैसला लिया जाएगा |

Related Posts

Leave a Comment