सड़क के बीचो-बीच 25 किग्रा का आईईडी बरामद, सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने…..पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News


बीजापुर । नेलसनार-मिरतुर-गंगालूर मुख्यमार्ग पर बेचापाल-ऐटेपाल के मध्य मुण्डा तालाब के पास सड़क के बीचो-बीच 25 किग्रा का आईईडी बरामद।बीडीएस मिरतुर की टीम द्वारा मौके से सुरक्षित निकाल कर किया गया निष्क्रिय।सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था।माओवादियों द्वारा बड़ी वाहन को क्षति पहुचाने के उद्देश्य से मार्ग के बीचों-बीच लगाया गया था आईईडी। डीआरजी, थाना मिरतुर और ऐटेपाल कैम्प छसबल 9/सी कंपनी की संयुक्त कार्यवाही।

Related Posts

Leave a Comment