ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट द्वारा मैसेज आपको नहीं मिलेगा: अगर आपने किसी को ब्लॉक किया हुआ है और उस पर्सन ने अगर आपको मैसेज किया तो आपको नहीं मिलेगा. अगर आपने उस कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक किया फिर भी पहले किए ब्लॉक के दौरान किए गए मैसेज आपको नहीं मिलेंगे.
नहीं दिखेगी आपकी प्रोफाइल फोटो:
अगर आप किसी को वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दें तो आपकी प्रोफाइल पिक्चर को सामने वााल शख्स नहीं देख पाएगा. सामने वाले केवल डिफॉल्ट ग्रे प्रोफाइल नजर आएगी.
लास्ट सीन भी नहीं दिखेगी:
अगर आपने ऑफ नहीं किया हो तो आपका लास्ट सीन सभी को दिखाई देता है. लेकिन, अगर आप किसी पर्सन को ब्लॉक कर दें तो उन्हें ये जानकारी नहीं मिलती है.
आपको नहीं आएगा कॉल:
अगर आप किसी कॉन्टैक्ट को वॉट्सऐप में ब्लॉक कर दें तो वो कॉन्टैक्ट को कॉल नहीं कर पाएगा. वॉट्सऐप ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट्स के लिए सभी इनकमिंग कॉल्स को रोक देता है. इसमें वीडियो और वॉयस दोनों ही कॉल ब्लॉक होते हैं.
ग्रुप चैट्स पर नहीं होगा कोई असर:
अगर आपने किसी को ब्लॉक किया है. लेकिन, अगर वो पर्सन आपके साथ किसी ग्रुप में जुड़ा है तो वो आपके नाम पर ग्रुप में मैसेज कर सकता है. यानी ब्लॉक केवल पर्सनल चैट तक ही सीमित होगा. आप चाहें तो ग्रुप छोड़ सकते हैं या उनके मैसेज इग्नोर कर सकते हैं.
