मिड़मिड़ा व डूमरपाली में जूटमिल पुलिस चैपाल लगाकर की रहवासियों को अपराधों से जागरूक, चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल साइबर, ठगी की जानकारी देकर नशे से दूर रहने और अवैध शराब की सूचनाएं देने किये प्रेरित

by Kakajee News

रायगढ़। जूटमिल द्वारा आज ग्राम मिड़मिड़ा और डूमरपाली में पुलिस जन चैपाल लगाकर ग्रामीणों को साइबर ठगी, संपत्ति संबंधी अपराध, महिला एवं बाल अपराधों समेत विविध अपराधों से जागरूक कर शराब से दूर रहने और शराब की सूचनाएं देकर अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही कराने ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।


चैपाल में उपस्थित साइबर सेल चैकी जूटमिल प्रभारी सब इंस्पेक्टर कमल किशोर पटेल, सहायक उपनिरीक्षक शशि देव भोई द्वारा द्वारा रहवासियों को वर्तमान में हो रहे विविध प्रकार के साइबर ठगी, फेक कॉल,एटीएम क्लोनिंग, मोबाइल टावर लगाने, लॉटरी- इनामी कूपन का झांसा देकर ठगी के संबंध में जानकारी देकर रहवासियों को किसी भी अनजान व्यक्तियों को मोबाइल पर बैंक अथवा निजी जानकारी देने से मना किया। उनके द्वारा रहवासियों को उनके बच्चों को शिक्षित करने तथा नशे से दूर रहने कहा गया और बाल अधिकारों एवं अपराधों के संबंध में जानकारी देकर सचेत कर बताया गया कि नाबालिक पर होने वाले अपराध में कानून बेहद सख्त है।

चौकी प्रभारी द्वारा गांव में किसी भी प्रकार के अवैधानिक कृतियों की सूचनाएं पुलिस को देने ग्राम प्रमुखों को प्रेरित किया और बताएं कि उनके द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी। चैकी प्रभारी द्वारा स्वयं का तथा बीट पुलिसकर्मियों के नंबर गांववालों से साझा कर किसी भी समस्या आने पर तत्काल कॉल कर सूचना देने कहा गया है। चैपाल में ग्राम पंचायत डूमरपाली के सरपंच डमरू तनुजा यादव एवं पंचगण, मिड़मिड़ा सरपंच गुलपी, पंचगण, बीडीसी, पुलिस चैकी जूटमिल प्रभारी कमल किशोर पटेल, सहायक उप निरीक्षक शशि देव भोई के साथ हमराह स्टाफ एवं काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Posts