डंपर व पोकलेन ऑपरेटर सहित 04 डीजल चोरी करते पकड़ाए,भेजे गए रिमांड पर

by Kakajee News




रायगढ़। वाहनों से डीजल चोरी कर अवैध रूप से बिक्री करने के मामले में पुलिस ने डंपर व पोकलेन आपरेटर सहित चार लोगों को दबोचा है। पुलिस ने चारों आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार  शनिवार की दोपहर थाना तमनार में बंसल एसोसिएट कंपनी के सुपरवाइजर राजेंद्र यादव थाना तमनार आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमारी कम्पनी की गाडी ग्राम कोसमपाली एसईसीएल माइंस में चल रही है। वाहनों से आए दिन डीजल की चोरी की शिकायतें है। बीती रात्रि लगभग 10 बजे पोकलेन आपरेटर उपेन्द्र यादव एवं डम्फर ड्रायवर रविन्द्र यादव के द्वारा वाहन से डीजल चोरी कर ग्राम टिहलीरामपुर के मनोज भगत एवं मक्कर भगत को बेचते हुए रंगे हाथ पकड़े। चोरी की रिपोर्ट थाना तमनार में किये जाने पर डीजल चोर एवं खरीददार पर धारा 379,34,411 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक  जी.पी. बंजारे एवं हमराह स्टाफ द्वारा आरोपियों से डीजल लगभग 50 लीटर है, कीमती लगभग 5000 रूपये का बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । माल मुल्जिम पतासाजी कार्रवाई में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी. पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक अनूप कुजूर, परसमणि बेहरा और आरक्षक भूपेश राठिया की प्रमुख भूमिका रही है।

Related Posts

Leave a Comment