रायगढ़। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी, तमनार में कार्यरत कर्मठ, समर्पित वरिष्ठ व्याख्याता जयप्रकाश साहू के प्रशासनिक व्यवस्था अंतर्गत पदस्थापना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घटगांव, विकासखण्ड लैलुंगा, जिला रायगढ़ में हो जाने पर विद्यालय गोढ़ी की समस्त छात्राओं ने अपने रोल माडल, आदर्श शिक्षक को अश्रुपूरित भावभीनी विदाई दी है।
विदाई समारोह जयप्रकाश साहू के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती एम. बारिक, प्राचार्या, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी की अध्यक्षता में वीणापाणी माॅ सरस्वती की छायाचित्र में दीप प्रज्जवलन व श्रद्धासुमन स्वरूप पुष्पार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुए जानकी पटेल ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में जयप्रकाश साहू को एक अत्यंत कर्मठ, समर्पित व अनुशासित शिक्षक निरूपित करते हुए व्यक्तित्व का धनी बताया। उन्होनें कहा कि जेपी के कुशल व समर्पित प्रयास से विद्यालय ने सफलता के उच्च शिखर को छुआ है।
भावुक होते हुए जानकी पटेल ने कहा – ’’हो जाने वाले हो सके तो लौट के आना, ये घाट ये बाट कहीं भूल न जाना— हो सके तो लौट के आना। इसी क्रम में एम. बेहरा, डाॅ. बिमला सिंह, सुश्री तुमेश्वरी साहू ने कमशः अपने अपने सम्बोधन में जयप्रकाश साहू को विद्यालय का एक सशक्त व मजबुत स्तंभ बताते हुए संस्था के विकास में उनका योगदान को अद्वितीय व अविस्मरणीय बताया। इस विद्यालय की अध्ययनरत छात्राओं ने अपने आदर्श शिक्षक के सम्मान में प्रस्तुत विदाई गीत गाकर कार्यक्रम को और भी गमगीन बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्राचार्य श्रीमती एम. बारिक ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में जयप्रकाश साहू को एक कर्मठ व अत्यंत समर्पित व गोढ़ी शालेय परिवार का अभिन्न अंग बताया। उन्होनें कहा कि जेपी के बिना विद्यालय की कल्पना आसान नहीं था। लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था का अनुशरण व परिपालनार्थ भी एक महत्वपूर्ण पक्ष था। श्रीमती बारिक ने कहा कि जेपी सदैव विद्यालय व और संस्था के प्रतिभावान छात्राओं के आदर्श रहेगें और उनका मार्ग प्रशस्त करते रहेगें।