विधायक “प्रकाश नायक” जी, अपने कार्यकाल के दौरान किए गए किसी एक विकास कार्य का ब्योरा दीजिए, अनोखे तरीके से पूछे गए इस सवाल को लेकर सरगर्मी हुई तेज, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला ने रायगढ़ विधानसभा में कुछ अलग अंदाज में ही अपनी दावेदारी ठोक दी है। अपना संदेश देने के लिए उन्होंने होर्डिंग फ्लेक्स को जरिया बनाया है। शहर भर में दर्जनों होर्डिंग फ्लेक्स लगा कर उन्होंने विधायक प्रकाश नायक से सवाल दागा है और कहा है कि “विधायक प्रकाश नायक जी, अपने कार्यकाल के दौरान किए गए किसी एक विकास कार्य का ब्योरा दीजिए “। अनोखे तरीके से पूछे गए इस सवाल को लेकर आज कांग्रेस ही नही भाजपा में भी सरगर्मी देखी गई जबकि चौक चौराहों पर चर्चा का बाजार गर्म रहा।

स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी जिले में अब पूरी तरह चुनावी मूड में आ गई है। खासकर रायगढ़ विधानसभा में उसने विधायक प्रकाश नायक के खिलाफ सीधा बिगुल फूंक दिया है। खबर है कि पिछले चार साल में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास न बनने को लेकर भाजपा प्रदेश भर में कांग्रेस विधायक के घर का घेराव कर रही है। इसी प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत रायगढ़ में भाजपाई प्रकाश नायक के घर का घेराव करेंगे। होर्डिंग वाला मामला इसी कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। गुरुपाल भल्ला ने पार्टी कार्यक्रम के लिए शुरुआती माहोल बनाने की नियत से विधायक पर सीधे तौर पर हमला बोला है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि एक लम्बे समय से पार्टी भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार पर हमलावर थी किंतु अब सीधे तौर पर स्थानीय कांग्रेस विधायक के कामकाज को निशाना बना कर पार्टी हमलावर होने की रणनीति बना रही है जिसकी शुरुआत विधायक प्रकाश नायक के घर के घेराव से शुरू होगा। मगर उससे पहले गुरुपाल भल्ला ने होर्डिंग राजनीति के जरिए सबसे पहले हमलावर हो कर पार्टी, कार्यकताओं और जनता के बीच अपनी दावेदारी का संदेश दिया है। हालाकि होर्डिंग में विनीत के तौर पर जिला भारतीय जनता पार्टी का हवाला है और फ्लेक्स में भाजपा के प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए सबकी फोटो भी दी गई है।

बता दें कि गुरुपाल भल्ला का लम्बा राजनैतिक जीवन रहा है। स्व लखीराम के जमाने में वो उनके विशेष कृपापात्र माने जाते थे। उनकी वजह से ही गुरुपाल भल्ला लगातार तीन बार महामंत्री बनाए गए। कहा जाता है कि उस दौर में जिलाध्यक्ष की जगह शासन, प्रशासन और संगठन में गुरुपाल भल्ला की ही तूती बोलती थी। तब से लेकर आज तक हर चुनाव में दावेदारों की सूची में गुरुपाल भल्ला का नाम हर बार रहा मगर परवान नहीं चढ़ा। उनके समर्थक इसका कारण उनके द्वारा दमदार तरीके से अपनी दावेदारी न रखने को मानते है। संभवतः यही उनके होर्डिंग पॉलिटिक्स का कारण है।


इस मामले में गुरुपाल भल्ला से हमने बात कि तो उन्होंने कहा कि पिछला चार साल रायगढ़ विधान सभा में प्रकाश नायक का कार्यकाल किसी दुःस्वप्न जैसा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, वो कांग्रेस से विधायक है और नगर निगम में भी उनकी सरकार है, इसके बावजूद प्रकाश नायक के पास विकास कार्य बताने के लिए कुछ नहीं है। यह बेहद निराशाजनक है। अगर प्रधानमंत्री आवास की बात करें तो योजना के शुरआत 2015 में हुई और जिले में दो वर्षो में ही बारह हजार से ज्यादा गरीबों के मकान बने। हमारा जिला प्रदेश में नंबर वन बना। मगर 2018 में कांग्रेस की सरकार आने के बाद गरीबों के मकान बनने बंद हो गए।

निर्माणाधीन मकानों का भुगतान रोक दिया गया और प्रकाश नायक सहित जिले के किसी कांग्रेस विधायक ने कुछ नहीं किया। उनकी इसी अकर्मण्यता को लेकर भाजपा बीस तारीख को उनके घर का घेराव करेगी। दावेदारी जैसी बात का स्पष्ट जवाब न देते हुए कहा कि भाजपा में दावेदारी जैसा चलन नही है। ये निर्णय पार्टी नेतृत्व करता है। वो फिलहाल इस बारे में नही सोच रहे है बल्कि जनता के सवाल विधायक से पूछ रहे है। अभी तो यह पहला सवाल ही पूछा है, आगे भी इसे सार्वजनिक हित के सवाल पूछे जाते रहेंगे।

Related Posts