“साइबर सेल रायगढ़ ” की टीम अब तक रिकवर की रिकार्ड 1,350 नग गुम हुए मोबाइल, छत्तीसगढ़ एवं सीमावर्ती 06 राज्यों से रिकवर किये गये हैं गुम हुए मोबाईल….  

by Kakajee News

गुम मोबाईलों को कोरियर व पुलिस टीम भेजकर मंगाया गया वापस जिसमें कई महंगे सेट भी शामिल
वापस किये गए मोबाईल की कीमत लगभग 3 लाख से अधिक

रायगढ़। छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस की साइबर सेल की टीम ने एक बार फिर से गुम हुए दो सौ से अधिक लोगों के मोबाईल फोन ढंूढ कर वापस किये हैं। सायबर सेल ने बीते चार माह के भीतर 06 राज्यों से इन्हें बरामद करने के बाद असली मालिक को वापस किया है। रायगढ़ स्थित कंट्रोल रूम में अपने गुम मोबाईल लेने वालों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी।


इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद ने बताया कि मोबाईल गुम होनें के बाद मिली शिकायत के आधार पर लगातार गुम हुए मोबाइल को ट्रैक कर कोरियर एवं पुलिस टीम भेजकर दिगर प्रांत, दिगर जिलों से मंगाए जा रहे हैं। गुम मोबाइलों को रिकवर करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिए गए टास्क पर रायगढ़ साइबर सेल एवं थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा अपनी टीम के साथ बीते कई महीनों से गुम हुए मोबाइल को रिकवर करने में लगे हुए थे उनकी टीम के अथक प्रयास से 215 नग गुम हुए मोबाइल को रिकवर किया गया है इन मोबाईल में एप्पल, सैमसंग के अलावा अन्य महंगी कंपनियों के मोबाईल शामिल है।  रायगढ़ की साइबर सेल द्वारा अब तक रिकॉर्ड 1,350 विभिन्न मॉडल के मोबाइल सेट रिकवर कर वितरण किया जा चुका है जो प्रदेश के अन्य जिलो की कार्रवाई से अपेक्षा काफी अधिक है। बीते एक साल के भीतर अब तक रिकवर किए गए मोबाइल सेट करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए का होगा।

रायगढ़ पुलिस के कंट्रोल रूम में 216 लोगों को फिर से उनके गुम मोबाईल मिलने से मोबाईल धारकों के चेहरे की खुशी दोगुनी हो गई थी और उन्होंने पुलिस की इस पहल की तारीफ करते हुए बताया कि उन्हें उम्मीद नही थी कि उनके गुम मोबाईल दोबारा मिलेंगे। लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद उनके गुम मोबाईल वापस किये हैं। वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सायबर सेल की मदद से छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से ये गुम मोबाईल बरामद किये हैं जिनकी कीमत तीन लाख रूपये से भी अधिक है और इससे पहले भी हजारों मोबाईल बरामद करने के बाद संबंधित लोगों को वापस किये गए हैं जिसकी कीमती लगभग 1 करोड़ 75 लाख थी। उन्होंने बताया कि पुलिस शिकायत के बाद ऐसे मामलांे में गंभीरता से कार्रवाई करती है।

Related Posts