पुसौर में 20 लीटर और छाल में 12 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये रिमांड पर

by Kakajee News

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर अवैध शराब के संग्रहण एवं बिक्री पर कार्यवाही के क्रम में कल थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया के नेतृत्व में छाल पुलिस द्वारा ग्राम साम्हरसिंघा में रहने वाले विक्रम सिंह राजपूत के घर शराब रेड कार्यवाही किया गया ।
पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्रम सिंह राजपूत अवैध रूप से घर पर महुआ शराब बिक्री करता है ।

शराब रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी अपने घर के परछी से करीब 12 लीटर महुआ शराब लाकर पेश किया गया । आरोपी विक्रम सिंह राजपूत पिता किशुन सिंह राजपूत उम्र 60 वर्ष साकिन साम्हरसिंघा जिला रायगढ़ पर थाना छाल में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59 (क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।


वहीं आज थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना पुसौर के प्रधान आरक्षक श्याम दास महंत और आरक्षक लक्ष्मी पटेल द्वारा महादेव तलाब पुसौर के पास घेराबंदी कर शराब परिवहन कर रहे आरोपी दिलीप सारथी पिता जगमोहन सारथी उम्र 38 साल निवासी पुसौर के पास से दो 10 लीटर वाली क्षमता के प्लास्टिक जरकीन में 20 लीटर महुआ शराब कीमत ₹2,000 का जब्त किया गया है । आरोपी पर थाना पुसौर में धारा 34(2), 59 (क) के तहत कार्रवाई कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Posts

Leave a Comment

12:14