पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बड़ा बयान ,कहा कि भूपेश सरकार का नया स्टार्टअप शुरू हो जाएगा वे धान तस्करी को बढ़ावा देने जा रहा है | दरअसल राज्य सरकार के 20 क्विंटल धान खरीदी के फैसले और किसान सम्मेलन को लेकर कहा बहुत अच्छा है 20 क्विंटल धान खरीदी हम स्वागत करते हैं लेकिन भूपेश बघेल को यह बताना चाहिए कि कृषि उत्पादकता में धान कौन-कौन से जिले में 20 क्विंटल होता है, अगर नहीं बताते इसका मतलब यह है कि वह धान तस्करी को बढ़ावा देंगे और कांग्रेस का नया स्टार्टअप शुरू हो जाएगा |
धमतरी 20 क्विंटल से ज्यादा, पाटन में 20 क्विंटल से ज्यादा उत्पादन होता है तो क्या भूपेश बघेल धमतरी पाटन में 25 25 क्विंटल से ज्यादा धान खरीदेंगे, क्या स्पष्ट करना चाहिए | वही कांग्रेस के सभी जिलों में प्रेसकॉन्फ्रेंस को लेकर कहा कि कांग्रेस ने जितना नाटक किया है देश की आजादी के बाद से 2014 में उसमें पर्दा गिर चुका है | अब ऐसे देशों में जाकर नाटक करना चाहिए जिसकी वह संपथी मांग रहे हैं |
भारत में उनकी नाटक नहीं चलने वाला | वही एक अप्रेल से देने वाले बेरोजगारी भत्ते पर कहा नियम जारी नहीं हुआ है ,पंजीयन चल रहा है , 2 साल को देने की बात हुई, उसके अतिरिक्त घर में नौकरी ना होना, 10 बातें कर रहे हैं | उनकी देने की मंशा नहीं है ,2-4 लोगो को देंगे और उंगली कटा कर शहीद बनने के चक्कर में है कि बेरोजगारी भत्ता दिए | यह कांग्रेस के पुराने हथकंडे है चुनाव के समय उल्लू जुनून बातें करना |