Breaking News 6 माह के मासूम का हुआ अपहरण, सुबह नदी में तैरती मिली लाश, क्षेत्र में मची सनसनी, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

by Kakajee News

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अज्ञात लोगों के द्वारा एक 6 माह के मासूम बच्चे को नदी में फेंकने का मामला सामने आया है। आज सुबह गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव का बाहर निकाल लिया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के हिर्री निवासी दिलीप यादव के 6 माह के बच्चे को अज्ञात लोगों ने 30-31 मार्च की रात घर से चोरी कर लिया गया था। बच्चे के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी मालती यादव के बाद डिलीवरी के बाद वह अपने मायके नगपुरा में रहते हुए अपना उपचार करा रही थी। इस बीच 30-31 मार्च की देर रात तकरीबन तीन बजे शौच के लिये उठी इस दौरान महिला ने अपने 6 माह के बच्चे को अपने बगल में ही सुलाया था।

महिला अपनी मां मुन्नी बाई के साथ शौच के लिये गई कुछ देर बाद वापस लौटकर जब आई तो देखा कि उसका बच्चा अपनी जगह में नही था। इसके बाद मालती ने अपने मासूम बच्चे को ढूढ़ते परेशान हो गई। इसके बाद उसने अपनी मां और भाई हीरेन्द्र यादव को मामले से अवगत कराया। इसके बावजूद बच्चे का कहीं पता नही चलने पर उन्होंने नगपुरा चैकी में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, इस दौरान आज शनिवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने बच्चे का शव नदी में तैरते देखा। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिर गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव को नदी से निकलवाते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि 6 माह के मासूम के लापता होनें की सूचना पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद इस मामले में जांच के लिये एक अलग से स्पेशल टीम बनाई गई है। यह टीम पीड़ित परिजनों और गांव में पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है।

Related Posts

Leave a Comment