रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह का विवादों से पुराना नाता है | एक के बाद एक उनके कारनामे सामने आते रहते है, कभी प्रशासनिक अधिकारियों को गाली देना, तो कभी अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ मंत्री पर हत्या की साजिश करने जैसा आरोप लगाना | अब इसी कड़ी में बृहस्पत सिंह के कारनामे का एक और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जो जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों से मारपीट का है | वही घटना के बाद एफआईआर नही गृह मंत्री इस्तीफा की मांग बीजेपी कर रहे है |
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा बैंक कर्मचारियों से मारपीट करने के विरोध में बैंक यूनियन ने 2 दिनों तक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को बंद करने का ऐलान किया है, साथ ही एफआईआर दर्ज नहीं होने की स्थिति में संभाग के सभी जिले के केंद्रीय बैंक समिति के सारे कर्मचारी-अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे | इधर बैंक बंद होने से संभागभर के लाखों किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा |
भाजपा प्रदेश महामंत्री और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक वृहस्पति सिंह द्वारा सरेआम काफी संख्या में मौज़ूद किसानो के सामने बलरामपुर ज़िले के रामानुजगंज स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा के कर्मचारियों से की गई लात-घूँसों से की गई बेदम मारपीट एक गंभीर आपराधिक वारदात है और इस मामले में प्रदेश कांग्रेस व प्रदेश सरकार को तत्काल अपने इस विधायक के ख़िलाफ़ पार्टी और विधानसभा से बर्ख़ास्तगी और गिरफ़्तारी की कार्रवाई करनी चाहिए ।
उन्होंने मांग की कि प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को भी इस घटना तथा लगातार बिगड़ती जा रही क़ानून-व्यवस्था के मद्देनज़र तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए। उधर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशिल आनंद शुक्ला का कहना है कि दो व्यक्तियों के विवाद से इस्तीफा मांगना भाजपा के दिवालिया पन है | घटना हुई है वह दुर्भाग्य जनक है |
घटना क्यों हुई किन कारणों से हुई इसके संबंध में बृहस्पति से से चर्चा करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ,उस व्यक्ति ने तो को को परेशान किया था जान देश पर किस एक जागरूक जन नेता है जनता की तकलीफ नहीं देख पाए थे | इसलिए आक्रोशित होकर आपा खो बैठे हरचंद प्रतिनिधि को सार्वजनिक जीवन पर रहने वालों को अपने आचरण में |
दरअसल बलरामपुर जिले के रामानुनगंज से विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक रामानुजगंज के कर्मचारियों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है | पैसे निकालने को लेकर हुए विवाद पर विधायक बृहस्पत सिंह ने केंद्रीय बैंक समिति के क्लर्क और गार्ड के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की है |