रायगढ़। आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते पुलिस महकमे द्वारा लाख कोशिशों के बावजूद सरहदी जिले से मादक पदार्थो की तस्करी पड़ोसी प्रांत से बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में सारंगढ़ पुलिस ने एक बार फिर 110 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। दोनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरहदी राज्य उड़ीसा बॉर्डर पर लगातार वाहन चेकिंग किया जा रहा था , कि थाना डोंगरीपाली पुलिस द्वारा 05 अपै्रल को मुखबीर पर सोहेला उड़ीसा से बरमकेला मार्ग में डोंगरीपाली गैस गोदाम पास घेराबंदी कर एक सफेद रंग का महिन्द्र बोलेरो वाहन कमांक एमपी 04 टीए 1933 में दो व्यक्ति आरोपी अजय कुमार सिंह पिता स्व० राजदेव सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन -गणेश चैक के सामने, थाना केंट सदर बाजार जिला जबलपुर(म०प्र०) 02 आनिध्य चंसोरिया पिता अनिल चंसोरिया उम्र 27 वर्ष साकिन -गणेचैक के सामने, थाना केंट सदर बाजार जिला जबलपुर( म०प्र०) को उड़ीसा से मध्य प्रदेश अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर परिवहन करते पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 110 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया गया है। थाना डोंगरीपाली में आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में एसआई बेक, एएसआई मानिकपुरी आर0 किरण यादव, आर0 मोतीलाल आर0 चक्रधर सिदार का विशेष योगदान रहा।
145
previous post
