कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बार फिर दस्तक दी है। इस बार कोरबा नगर के पाम मॉल में संचालित ओएनसी नाइट क्लब में छापामार कार्रवाई की गई है। यह नाइट क्लब प्रदेश के बड़े शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया ग्रुप का है।
पिछले महीने ईडी की टीम ने प्रदेश के कुछ शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी और कई कारोबारियों से अपने रायपुर के दफ्तर में पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि कोयला लेवी के साथ-साथ प्रदेश में शराब कारोबार में भी गंभीर अनियमितताएं की गई है और इसकी जांच भी ईडी ने शुरू कर दी है।
अमोलक सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारी हैं। मूल रूप से बिलासपुर में निवासरत भाटिया ग्रुप का प्रदेश में कई डिस्टलरी भी चल रही है। सूत्रों के अनुसार राज्य शासन के बेवरेज कॉरपोरेशन को शराब की आपूर्ति के मामले में जिन लोगों को संदेह के दायरे में लेकर ईडी जांच कर रही है, उनमें अमोलक सिंह भाटिया ग्रुप भी शामिल है।