मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में पहुंचे

by Kakajee News

रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित है सम्मेलन। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राज्यगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रम मंत्री, डॉ शिव कुमार डहरिया तथा मंच पर उपस्थित है पूर्व सांसद श्री नंद कुमार साय, विधायक कोंडागांव श्री मोहन मरकाम, संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, महिला आयोग की अध्यक्ष श्री मती किरणमयी नायक रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन तथा विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री शफी अहमद, तथा श्री सुशील सन्नी अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मंच पर उपस्थित हैं।

Related Posts

Leave a Comment